IPL 2025 Live: शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद संजू-ध्रुव की जोड़ी ने संभाली राजस्थान रॉयल्स की पारी, 100 रनों के पार पहुंचाया टीम का स्कोर

- दूसरे मैच में होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत
- आरआर ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला
- हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रमीयिर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी रविवार 23 मार्च को टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले में पहले सीजन की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और पिछले सीजन की उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला एसआरएच के होम ग्राउंड यानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
Live Updates
- 23 March 2025 3:11 PM IST
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।
- 23 March 2025 3:08 PM IST
राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस
आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में टॉस हो चुका है। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बता दें, कप्तान के तौर पर रियान पराग ने अपना पहला टॉस जीता है।
- 23 March 2025 3:02 PM IST
रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी
रविवार को आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि एसआरएच के नियमित कप्तान संजू सैमसन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं दी और वे केवल बल्लेबाज या इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
- 23 March 2025 2:53 PM IST
राजस्थान रॉयल्स की स्क्वाड
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वेनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा।
- 23 March 2025 2:52 PM IST
सनराइजर्स हैदराबाद की स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, वियान मुल्डर।
- 23 March 2025 2:51 PM IST
कुछ ही देर में होगा टॉस
आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले में कुछ ही देर में टॉस होगा।
Created On :   23 March 2025 2:47 PM IST