IPL 2025: सोशल मीडिया पर धोनी के विकेट पर मचा बवाल, क्या सचमुच नॉट आउट थे माही? पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क बाउचर ने दिया जवाब

- सोशल मीडिया पर धोनी के विकेट पर मचा बवाल
- सुनील नारायण की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए थे माही
- पूर्व साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी मार्क बाउचर ने दिया जवाब
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में सीएसके को बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई सुपर किंग्स को उनके नए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी संकट से नहीं बचा सके थे। मुकाबले में वह टीम के लिए केवल 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन माही के विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। उन्हें आउट देने के अंपायर के फैसले पर कई पूर्व खिलाड़ियों से लेकर उनके फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं।
दरअसल, मैच में कैप्टन कूल टीम के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। इस दौरान वह केवल 1 रन बनाकर पवेलियन लैट गए थे। सुनील नारायण की गेंद पर वह एलबीडबल्यू आउट हो गए थे। उन्हें ग्राउंड अंपायर ने आउट करार दिया था। जिसके बाद माही ने डीआरएस लिया था। लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट ही करार दिया था। लेकिन बवाल इसलिए खड़ा हुआ क्योंकि गेंद जब बैट के पास से गुजरी थी तब स्क्रीन पर स्पाइक्स नजर आई थी। लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने अपना फैसला नहीं बदला था।
धोनी के विकेट पर कमेंटेटर्स ने भी चर्चा किया था। इस दौरान कमेंट्री बॉक्स में बैठे नवजोत सिंह सिध्दू ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, "गेंद बल्ले के पास से गुजरी तो स्पाइक्स दिखी है।" इसपर अंबाती रायुडू ने कहा, "अंपायर्स का फैसला है, ये वही जानें।"
लेकिन अब भी सोशल मीडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर स्पाइक्स दिखने के बावजूद धोनी को आउट कैसे करार दिया गया। इसका जवाब पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर ने दिया। उन्होंने बताया कि हम केवल स्क्रीन पर झिलमिलाहट देखते हैं लेकिन अंंपायर कई कारकों पर गौर करते हैं और इसके हिसाब से फैसला करते हैं।
मार्क बाउचर ने कहा, "मुझे बताया गया कि तीसरे अंपायर के अलग-अलग मापदंड होते हैं। हम स्क्रीन पर जो देखते हैं वह सिर्फ झिलमिलाहट है, लेकिन अंपायर कई कारकों पर गौर करते हैं जैसे कि स्पाइक की प्रकृति, यह कितना बड़ा है या कितनी देर तक है और वे मैच से पहले ये सभी परीक्षण करते हैं। इसलिए तीसरा अंपायर वास्तव में जानता है कि झिलमिलाहट के बीच कैसे अंतर करना है।" बताते चलें, अल्ट्राएज पर झिलमिलाहट कई कारणों से हो सकती है, जैसे कि गेंद का बल्ले या पैड से टकराना या बल्लेबाज के पैर के हिलने की वजह से पैदा होने वाली आवाज की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
Created On :   11 April 2025 11:59 PM IST