IPL 2025: टॉस के लिए मैदान में उतरते ही माही ने रच डाला अनोखा इतिहास, अपने नाम की 2 बड़ी उपलब्धियां

- टॉस के लिए मैदान में उतरते ही माही ने रच डाला अनोखा इतिहास
- बन गए आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान
- आईपीएल के पहले अनकैप्ड कप्तान बने माही
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बनते जा रहे हैं। कुछ तो ऐसे कारनामे भी बन चुके हैं जो इस टूर्नामेंट के इतिहास पहले कभी नहीं हुए। ऐसा ही एक कारनामा टूर्नामेंट के 25वें मुकाबले में हुआ। दरअसरल, चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ऋतुराज की जगह महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नजर आए। इसी के साथ उन्होंने दो किर्तीमान रच दिए हैं।
बता दें, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट लगने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इस बात की जानकारी कल यानी गुरुवार को खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा की थी। उनकी जगह फ्रैंचाइजी ने माही को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। इसी के साथ माही टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए। इसके अलावा वह आईपीएल के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्हें अनकैप्ड होने के बाद भी टीम का कप्तान बनाया गया हो।
जानकारी के लिए बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि किसी अनकैप्ड खिलाड़ी को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हो। लेकिन शुक्रवार को जब एमएस धोनी सीएसके के लिए टॉस करने मैदान में उतरे तब ये कारनामा इतिहास में पहली बार संभव हुआ।
बताते चलें, आईपीएल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल को लेकर एक नया नियम पेश किया था। इस नियम के तहत अगर को खिलाड़ी पिछले पांच सालों में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलता है तो उसे अनकैप्ड प्लेयर की श्रेणी में रखा जाएगा। माही ने साल 2019 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद सीएसके ने उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन किया था।
Created On :   11 April 2025 8:23 PM IST