IPL 2025: हैदराबाद का किला भेदने उतरेंगे पंजाब के किंग्स, इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनो टीमें

- टूर्नामेंट के 27वें मुकाबले में एक दूसरे से टकराएंगे PBKS और SRH
- हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा मैच की मेजबानी
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी शनिवार 12 अप्रैल को डबल हेडर मैच का आयोजन किया गया है। दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, दिन के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच इस मैच की मेजबानी हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम करने वाला है।
टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में अब तक पंजाब किंग्स का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा है। वहीं, पिछले सीजन की रनर अप रही सनराइजर्स ने पहले मैच में जीत के बाद अगले सभी 4 मैच गंवाए हैं। ऐसे में इस बार अपने होम ग्राउंड पर खेले जाने वाले मुकाबले में पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद जीत के साथ पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। वहीं, पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी जीत की बढ़त बनाना चाहेगी।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डाले तो इसमें सनराइजर्स हैदरबाद का दबदबा साफ दिखाई देता है। बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स इस टूर्नामेंट में कुल 23 बार टकरा चुकी हैं। इनमें हैदराबाद ने 16 बार बाजी मारी है। जबकि पंजाब किंग्स को केवल 7 सफलताएं हाथ लगी हैं। इसके अलावा पंजाब किंग्स को हैदराबाद के मैदान पर बीते 2014 के बाद से जीत नहीं हासिल हुई है। ऐसे में इस बार श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स सनराइजर्स का किला भेदने की पूरी कोशिश करेगी।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद स्थित स्टेडियम के पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों को खूब लाभ मिलता है। इस मैदान पर अगर एक बार कोई बल्लेबाज सेट हो जाए तो वह अपने बल्ले से काफी धमाल मचा सकता है। हालांकि, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। वहीं, गेंद पुरानी होने के बाद ये स्पिनरों के लिए मददगार बन जाती है। इतिहास गवाह है कि इस मैदान पर अगर बल्लेबाज सेट हो गए तो स्कोर 200 रनों के पार जाना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे में दर्शकों को आज एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है।
दोनो टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंडु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।
पंजाब किंग्स
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल।
Created On : 12 April 2025 5:07 PM IST