IPL 2025: बारिश की वजह से शुरु होने से पहले खत्म हो गया MI का ट्रेनिंग सेशन, हिटमैन के मजाकिया अंदाज ने जीता फैंस का दिल

बारिश की वजह से शुरु होने से पहले खत्म हो गया MI का ट्रेनिंग सेशन, हिटमैन के मजाकिया अंदाज ने जीता फैंस का दिल
  • बारिश की वजह से शुरु होने से पहले खत्म हो गया MI का ट्रेनिंग सेशन
  • DC के खिलाफ है MI का अगला मुकाबला
  • दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर रविवार को खेला जाएगा मैच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल इतिहास की सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस अजेय दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टूर्नामेंट में अपना अगला मुकाबला खेलने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 13 अप्रैल को खेला जाने वाला है। मैच के पहले मुंंबई इंडियंस की टीम दिल्ली पहुंच वहां अपना ट्रेनिंग सेशन शुरु कर चुकी है। लेकिन उनके ट्रेनिंग सेशन में बारिश ने दखल दे दिया।

दरअसल, जैसे ही खिलाड़ी अभ्यास करने के लिए मैदान में पहुंचे तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उनका ट्रेनिंग शुरु होने से पहले ही खत्म हो गया। हालांकि, टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने काफी अनोखे अंदाज में रिएक्ट करते हुए टीम का उत्साह बढ़ाए रखा।

मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम के अभ्यास सत्र का एक मजेदार वीडियो शेयर किया। वीडियो में टीम के सभी खिलाड़ी मैच से पहले अभ्यास करने के लिए मैदान में जैसे ही पहुंचे वैसे ही तेज बारिश आ गई जिसकी वजह से सभी प्लेयर्स भिगने से बचने के लिए वापस ड्रेसिंग रूम की ओर तेजी से भागे। खिलाड़ियों को ड्रेसिंग रूम की ओर तेजी से वापस लौटते हुए देख हिटमैन काफी मजेदार अंदाज में चिल्लाते हुए कहा "वापस आओ, वापस आओ।" इस दौरान वह काफी मुश्किल से अपनी हंसी रोक पाए थे। इसके बाद उन्होंने कैमरामैन की ओर देखते हुए कहा कि उनकी जगह आसमान को फिल्माए।

Created On :   11 April 2025 10:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story