IPL 2025: गिल के हवाई हमले को रोकने के लिए मार्कराम ने हवा लगाई छलांग, कैच लपक टीम तूफानी पारी पर लगाया ब्रेक, वायरल हुआ क्लिप

गिल के हवाई हमले को रोकने के लिए मार्कराम ने हवा लगाई छलांग, कैच लपक टीम तूफानी पारी पर लगाया ब्रेक, वायरल हुआ क्लिप
  • ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने हैं LSG और GT
  • GT ने LSG के सामने खड़ा किया 181 रनों का बड़ा टारगेट
  • गिल का कैच लपकने के लिए हवा में उचले एडेन मार्कराम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में एक के बाद एक करिशमआई कारनामे देखने को मिल रहे हैं। ऐसा ही एक नजारा आज यानी शनिवार 12 अप्रैल को ईकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में भी देखने को मिला। मैच की पहली पारी के दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल टीम के लिए आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन आवेश खान ने उनकी इस ताबड़तोड़ पारी पर अंकुश लगा दिया। इस दौरान फील्डिंग कर रहे एडेन मार्कराम ने शानदार अंदाज में उनका कैच लपका और गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इस कमाल के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस शानदार फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दरअसल, ये मामला गुजरात टाइटंस की पारी के 13वें ओवर का है। इस वक्त क्रीज पर सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। वहीं, गेंदबाज आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपना दूसरा ओवर डालने आए थे। ओवर की पहली गेंद पर आवेश ने ऑफ स्टंप्स पर एक फुल डिलीवरी डाली। जिसपर शुभमन ने लॉन्ग ऑन की दिशा में छक्के के इरादे से जोरदार शॉट खेला। गेंद के बल्ले से लगने के बाद आवाज से तो ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के पार ही जाकर गिरने वाली है। लेकिन तब ही बाउंड्री पर मौजूद एडेन मार्कराम ने एक पैर पर खड़े होकर उनका कैच लपक लिया। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस शानदार फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

अब अगर मैच की बात करें तो, लखनऊ स्थित ईकाना स्टेडियम पर एलएसजी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल की 120 रनों की शतकीय साझेदारी के बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 180 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। गुजरात टाइटंस की पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई टीम के लिए काफी सफल साबित हुए। दोनो ने टीम के लिए कुल 2-2 शिकार किए।

Created On :   12 April 2025 6:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story