IPL 2025: दिग्वेश का फनी पोस्टर लिए स्टैंड्स में दिखा अनोखा फैन, लिखा ऐसा कि देखकर नहीं रुक रही लोगों की हसी

दिग्वेश का फनी पोस्टर लिए स्टैंड्स में दिखा अनोखा फैन, लिखा ऐसा कि देखकर नहीं रुक रही लोगों की हसी
  • दिग्वेश का फनी पोस्टर लिए स्टैंड्स में दिखा अनोखा फैन
  • GT बनाम LSG मैच में दिखा दिग्वेश का अजीबोगरीब फैन
  • LSG ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल में एंटरटेनमेंट के कई सोत्र हैं। जितना खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद से फैंस का मनोरंजन करते हैं उतना ही फैंस भी अपने अनोखे अंदाज से योगदान देते हैं। सभी मैचों में कोई ना कोई ऐसा फैन स्टैंड्स में जरूर बैठा होता है जो अपने अतरंगी अंदाज की वजह से चर्चा का विषय बन जाता है। कभी कोई खूबसूरत महिला फैन लोगों का ध्यान खींच ले जाती है तो किसी प्रशंसक की अजीबोगरीब हरकर लोगों को भा जाती है।

ऐसा ही एक मंजर आज यानी शनिवार 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में देखने को मिला। दरअसल, लखनऊ के ईकाना स्टेडियम खेले जा रहे मैच में हजारों की संख्या में दोनो टीमों के प्रशंसक मैदान में पहुंचे थे। सभी अपनी अपनी टीमों के लिए चियर कर रहे थे। लेकिन इस दौरान दौरान एक फैन गुजरात टाइटंस के गेंदबाज दिग्वेश राठी का एक पोस्टर लिए नजर आया। पोस्टर में लिखा था, "आमदनी अट्ठन्नी, खर्चा रुपइया।"

पीले रंग का पोस्टर हाथ में लिए खड़े इस फैन ने महफिल लूट ली। लेकिन सभी ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि आखिर इसने अपनी गेंदबाजी के लिए ख्याती पा रहे दिग्वेश का ऐसा पोस्टर क्यों बनाया। दरअसल, गुजरात टाइटंस के गेंदबाज दिग्वेश राठी जब भी बड़ा विकेट लेते थे तब वह विराट कोहली का 'सिग्नेचर रिएक्शन' देकर जश्न मनाते थे। जिसकी वजह से उनपर दो बार फाइन भी लग चुका था।

दोनो टीमों के बीच खेले गए इस मैच की बात करें तो, ईकाना स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। टीम की इस जीत में सलाम बल्लेबाज एडेन मार्कराम (58) और निकोलस पूरन (61) की अहम भूमिका रही। दोनो ने मिलकर टीम के लिए 58 रनों की शानदार साझेदारी की थी।

Created On :   12 April 2025 8:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story