IPL 2025: मार्कराम-पूरन की आंधी के सामने ढ़ेर हुई GT, LSG ने 6 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला

मार्कराम-पूरन की आंधी के सामने ढ़ेर हुई GT, LSG ने 6 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला
  • LSG ने 6 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला
  • लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया मुकाबला
  • मार्कराम-पूरन बने LSG के जीत के हीरो

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी शनिवार 12 अप्रैल को डबल हेडर मैच का आयोजन किया गया था। दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने थी। ईकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेटों से जीत हासिल कर ली है। टीम की इस जीत में सलाम बल्लेबाज एडेन मार्कराम (58) और निकोलस पूरन (61) की अहम भूमिका रही। दोनो ने मिलकर टीम के लिए 58 रनों की शानदार साझेदारी की थी।

मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (56) और कप्तान शुभमन गिल (60) के 120 रनों के साझेदारी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने 181 रनों का टारगेट सेट किया था। इसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स को कप्तान ऋषभ पंत और एडेन मार्कराम की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में ही टीम के स्कोर को 50 रनों के पार पहुंचा दिया था। हालांकि, सातवें ओवर में पंत बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वॉशिंगटन सुंदर के हाथों लपके गए।

लेकिन मार्कराम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी इसके बाद भी जारी रही। उन्होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। जिसके बदौलत गुजरात टाइटंस की टीम की स्थिती काफी मजबूत हो गई। इस दौरान पूरन भी गुजरात के गेंदबाजों पर काल बनकर बरसे थे। उन्होंने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए केवल 23 गेंदो में अर्धशतक जड़ दिया था। इसी के साथ उन्होंने एक बार फिर ऑरेंज कैप धारण कर लिया।

मार्कराम ने टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 31 गेंदों में 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का और 9 चौके देखने को मिले। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Created On :   12 April 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story