Knighthood Award: स्विंग के जादूगर को मिलेगा क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान का ईनाम, इंग्लैंड सरकार ने देश के सबसे बड़े सम्मान से पुरस्कृत करने का किया ऐलान

स्विंग के जादूगर को मिलेगा क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान का ईनाम, इंग्लैंड सरकार ने देश के सबसे बड़े सम्मान से पुरस्कृत करने का किया ऐलान
  • स्विंग के जादूगर को मिलेगा क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान का ईनाम
  • इंग्लैंड के सबसे बड़े सम्मान नाईडहुड अवॉर्ड से जेम्स एंडरसन को किया जाएगा सम्मानित
  • इंग्लैंड सरकार ने देश के सबसे बड़े सम्मान से पुरस्कृत करने का किया ऐलान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को देश का सबसे बड़ा सम्मान दिया जाने वाला है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को खेल में बड़े योगदान के लिए इस पुरसकार से सम्मानित किया जाएगा। बता दें, एंडरसन वर्ल्ड क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में उन्होंने कुल 704 शिकार किए हैं।

जानकारी के लिए बता दें, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने पद से इस्तीफे के समय कुछ लोगों को पुरस्कृत करने का ऐलान किया था। इनमें नाईटहुड सम्मान के लिए पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम भी शामिल किया गया था। पूर्व पीएस ऋषी सुनक की इस सूची में एंडरसन इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्हें ये सम्मान दिया जाने वाला है।

इसी के साथ एंडरसन नाईटहुड सम्मान पाने वाले कुछ खिलाड़ियों की एलिट सूची का हिस्सा बन गए हैं। जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस शामिल हैं। बता दें, एंडरसन नाईटहुड सम्मान पाने वाले इंग्लैंड के 13वें क्रिकेटर हैं। उनसे पहले इयान बॉथम (2007), जेफ्री बॉयकॉट (2019), कुक (2019) और स्ट्रॉस (2019) को नाईटहुड सम्मान मिल चुका है।

42 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। उन्होंने अपने 21 साल लंबे करियर में इंग्लैंड के लिए कुल 188 टेस्ट, 194 वनडे और 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश 704, 269 और 18 विकेट झटके हैं। एंडरसन इंग्लैंड के लिए जरूरत पड़ने पर बल्ले से भी काफी योगदान दे चुके हैं। उन्होंने तीनो फॉर्मेट में कुल 1627 रन बनाए हैं। बताते चलें, एंडरसन ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कुल 32 बार फाइफर ले चुके हैं। वहीं, 3 बार उन्होंने 10 विकेट हॉल भी किया है।

Created On :   12 April 2025 1:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story