IPL 2025: "महज एक क्रिकेट टीम होने का कर रही दिखावा", घर में शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर CSK की उड़ रही खिल्लियां

महज एक क्रिकेट टीम होने का कर रही दिखावा,  घर में शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर CSK की उड़ रही खिल्लियां
  • घर में शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर CSK की उड़ रही खिल्लियां
  • KKR के खिलाफ CSK को 8 विकेटों से झेलनी पड़ी करारी हार
  • KKR की जीत में सुनील नारायण की अहम भूमिका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने होमग्राउंड यानी चेपॉक के मैदान पर केकेआर के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ट्रोलर्स के हथ्ते चढ़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के मीम बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स का मजाक बना रहे हैं। लोगों का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स महज एक क्रिकेट टीम होने का दिखावा कर रही है। बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था।

चेपॉक के मैदान पर शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेटों के नुकसान पर केवल 103 रन ही बना सकी। मैच में केकेआर का टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किसी मास्टरस्ट्रोक से कम साबित नहीं हुआ। ऐसा इसलिए क्योंकि सीएसके के बल्लेबाज केकेआर के गेंदबाजों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे। गेंदबाजी के दौरान केकेआर के लिए ऑलराउंडर सुनील नारायण ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के लिए केवल 13 रन देकर तीन शिकार किए थे।

इसके बाद जब कोलकाता नाइट राइडर्स 104 रनों के छोटे से टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी तब भी सुनील ने अपने बल्ले का दम दिखाया और 44 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस विस्फोटक पारी ने टीम की जीत सुनिश्चित कर दी थी। वहीं, अंत में बल्लेबाज रिंकु सिंह ने छक्के के साथ मैच खत्म किया। बता दें, केकेआर ने महज 10.1 ओवरों में ही मैच को अपने नाम कर लिया था। सीएसके के अपने होमग्राउंड पर इस शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है। प्रशंसकों ने सीएसके को ट्रोल करना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं उनमें से कुछ मीम्स।

Created On :   12 April 2025 12:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story