IPL 2025: किंग कोहली से हुआ बहुत बड़ा ब्लंडर, छोड़ दिया आसान कैच, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप, लोग उड़ा रहे मजाक

- किंग कोहली से हुआ बहुत बड़ा ब्लंडर
- छोड़ दिया ध्रुव जुरेल का आसान कैच
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा क्लिप, लोग उड़ा रहे मजाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले की पहली पारी में एक हैरान कर देने वाला दृश्य देखने को मिला। दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने फील्डिंग के दौरान एक आसान सा कैच छोड़ दिया। जिसके बाद वह काफी निराश दिखाई दिए।
कोहली के कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। किंग को कोहली के फैन इस खराब फील्डिंग के लिए उनसे काफी खफा हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहली अपनी शानदार फील्डिंग के लिए काफी मश्हूर हैं। बता दें, आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम ही दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 116 कैच लपके हैं।
दरअसल, यह घटना राजस्थान रॉयल्स की पारी के 17वें ओर की है। आरसीबी के स्पिनर सुयश शर्मा के इस ओवर की आखिरी गेंद पर राजस्थान के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने फुल डिलीवरी गेंद पर आगे बढ़कर लॉन्ग-ऑफ की दिशा में बाउंड्री के इरादे से बल्ला घुमाया जहां किंग कोहली खड़े थे। इस दौरान गेंद बाउंड्री के पार ना जाकर सीधा कोहली के हथेलियों पर लगी, लेकिन वह इसे ठीक से पकड़ नहीं पाए। कोहली के कैच छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के मीम बनाकर कोहली का मजाक उड़ा रहे हैं।
मुकाबले की बात करें तो, मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 173 रन बनाए। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 75 रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 174 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया है।
Created On :   13 April 2025 6:42 PM IST