IPL 2025: बीच टूर्नामेंट में नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री, SRH ने जैम्पा तो CSK ने किया ऋतुराज के रिप्लेसमेंट का ऐलान

- बीच टूर्नामेंट में नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री
- SRH ने जैम्पा की जगह स्मरण रविचंद्रन को दिया मौका
- CSK ने ऋतुराज के रिप्लेसमेंट के तौर पर आयुष म्हात्रे को जोड़ा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में बाकी बचे मैचों के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वाड में बदलाव किए हैं। दरअसल, दोनो टीमों ने अपने स्क्वाड में रिप्लेसमेंट के तौर पर दो नए खिलाड़ियों को जगह दी है। सनराइजर्स ने स्पिनर एडम जैम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर युवा खिलाड़ी स्मरण रविचंद्रन को शामिल किया है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने आयुष म्हात्रे को मौका दिया है। उन्हें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया है।
बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद के घातक गेंदबाज एडम जैम्पा एक मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें टूर्नामेंट से बाहर तक होना पड़ गया। लेकिन अब उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान हो चुका है। उनकी जगह टीम ने 22 साल के भारतीय युवा खिलाड़ी स्मरण रविचंद्रन को मौका दिया है। बता दें, स्मरण का प्रदर्शन डोमेस्टिक क्रिकेट में कमाल का रहा है। उन्होंने अब तक कुल 6 टी-20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने कुल 170 रन बनाए हैं। वहीं, लिस्ट ए के 10 मुकाबलों में उनके नाम 433 रन हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और इतने ही अर्धशतक भी निकले हैं।
दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की जगह डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई की टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को शामिल किया है। बता दें, ऋतुराज भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है। म्हात्रे का डोमेस्टिक करियर शानदार रहा है। उन्होंंने अपने 9 फर्स्ट क्लास मैचों में 504 रन और लिस्ट ए के 7 मैचों में 458 रन बनाए हैं। वहीं, आयुष उस टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं जिसने अंडर - 19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को जीत दिलाई थी।
Created On :   15 April 2025 1:29 AM IST