IPL 2025: मैच की शुरुआत में ही CSK के इस खिलाड़ी ने लपका हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, फैंस दे रहे तरह-तरह के नाम

मैच की शुरुआत में ही CSK के इस खिलाड़ी ने लपका हैरतअंगेज कैच, सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ, फैंस दे रहे तरह-तरह के नाम
  • IPL 2025 के 30वें मुकाबले में आमने-सामने हैं CSK और LSG
  • मैच की शुरुआत में राहुल त्रिपाठी ने लपका हैरतअंगेज कैच
  • सोशल मीडिया पर एक यूजर राहुल को दिया 'फ्लाइंग त्रिपाठी' का नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने एक हैरतअंगेज कैच लपक कर सभी को अपना दीवाना बना लिया है। सीएसके के इस खिलाड़ी ने लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में एलएसजी के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कराम का कैच लपक कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पहला ओवर खलील अहमद डाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पारी की शुरुआत करने वाले ओपनर एडेन मार्कराम को अपना शिकार बनाकर सीएसके को पहली सफलता दिलाई थी। सीएसके को मिले इस पहले विकेट का पूरा श्रेय राहुल त्रिपाठी को जाता है। राहुल के इस शानदार कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस उनकी इस कमाल की फील्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मामला मैच के पहले ओवर का है, इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने लेग स्टंप्स पर सीधा गेंद डाला था। उनकी इस फुल डिलीवरी पर मार्कराम ने मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला। लेकिन गेंद बल्ले के उपरी किनारे पर लगकर कवर्स के ऊपर से गई जहां त्रिपाठी ने उलटी दिशा में तेजी से दौड़ लगाते हुए गेंद को लपक लिया। जैसे ही राहुल ने ये कैच पकड़ा वैसे ही उन्होंने आगे की तरफ डाइव लगाया और खुद को संभाला।

इस दौरान राहुल ने 29.6 मीटर की दूरी तय करते हुए मार्कराम का कैच लपका था। उनके इस कमाल की फील्डिंग का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस कैच के लिए राहुल की जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही लोग उन्हें इस कैच के लिए तरह तरह के नाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने उन्हें इस शानदार फील्डिंग के लिए 'फ्लाइंग त्रिपाठी' का नाम दिया है।

Created On :   14 April 2025 10:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story