IPL 2025: आखिर RR के खिलाफ हरी जर्सी में क्यों दिखी RCB की टीम? जाने इसके पीछे की वजह

आखिर RR के खिलाफ हरी जर्सी में क्यों दिखी RCB की टीम? जाने इसके पीछे की वजह
  • IPL 2025 के 28वें मुकाबले में आमने-सामने हैं RR और RCB
  • जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेला जा रहा मुकाबला
  • राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हरी जर्सी पहनकर मैदान में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन जब मैदान पर आरसीबी की टीम खेलने उतरी तब उनकी जर्सी में बदलाव देखने को मिला। अमूमन लाल और काले रंग की जर्सी में खेलने वाली आरसीबी की टीम इस मैच में हरे रंग की जर्सी में दिखाई दी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके इस जर्सी के बारे में खूब चर्चा कर रहे हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं आरसीबी के हरे रंग के जर्सी के पीछे का राज क्या है।

दरअसल, ये हरी जर्सी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 'गो ग्रीन' पहल का हिस्सा है। आरसीबी के इस पहल के तहत टीम हर सीजन में एक मुकाबला इसी हरी जर्सी के साथ खेलने मैदान में उतरती है। बता दें, आरसीबी के इस 'गो ग्रीन' पहल का मोटो नेचर को साफ सुथरा रखना, जितना ज्यादा हो सके वृक्षारोपण करना और ज्यादा से ज्यादा कचरे को कम करना है।

जानकारी के लिए बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मैच से पहले ही इस बात का ऐलान अपने आधिकारीक सोशल मीडिया हैंडल पर कर दिया था कि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में अपनी हरे रंग की किट के साथ मैदान में उतरेगी। उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए पोस्ट में लिखा था, "आरसीबी की सभी जर्सी 95% कपड़ा और पॉलिएस्टर कचरे से बनी हैं, और प्यूमा के रिफाइबर फैब्रिक के माध्यम से गुणवत्ता खोए बिना कई बार रिसाइकिल की जा सकती हैं।"

मुकाबले की बात करें तो, मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेटों के नुकसान पर 173 रन बनाए। राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा 75 रन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के बल्ले से निकले। इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने 174 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया है।

Created On :   13 April 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story