IPL 2025: RCB के ड्रेसिंग रूम में हुई चोरी, गायब हुआ किंग कोहली का बैट, परेशान हुआ खिलाड़ी, सामने आया वीडियो

RCB के ड्रेसिंग रूम में हुई चोरी, गायब हुआ किंग कोहली का बैट, परेशान हुआ खिलाड़ी, सामने आया वीडियो
  • RCB के ड्रेसिंग रूम में हुई चोरी
  • गायब हुआ किंग कोहली का बैट
  • टिम डेविड ने मजाक में छुपा दिया था कोहली का बल्ला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिगगज बल्लेबाज विराट कोहली काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। लेकिन इस जीत के बाद उनके साथ एक बड़ा हादसा हो गया। जिसकी वजह से कोहली काफी परेशान भी दिखाई दिए। टीम के ड्रेसिंग रूम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

गायब हुआ कोहली का बल्ला

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स की टीम जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीतने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटी तब सभी लोग अपने किटबैग को जमाते हुए दिखाई दिए। इस दौरान किंग कोहली भी अपने किटबैग के पास पहुंचे और अपने सामान जमाने में जुट गए। तभी उन्होंने देखा कि उनका बैट वहां नहीं है। जिसके बाद उन्होंने सभी साथी खिलाड़ियों से अपने बैट के बारे में पूछते दिखाई दिए।

साथी खिलाड़ियों से बैट के बारे में पुछते रहे कोहली

वह अपने सभी साथियों से पूछ रहे थे कि कल उनके पास सात बैट थे लेकिन अभी उनके किटबैग में केवल छह ही हैं, एक बैट गायब है। इसके बाद कोहली कुछ सोच रहे थे तभी उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें किटबैग को दोबारा देखने की सलाह दी। कोहली ने उनकी सलाह मानते हुए अपने किटबैग को फिर से खंगाला लेकिन उनका बैट नहीं मिला। इसके बाद विराट ने अपने साथी खिलाड़ियों के बैग तलाशने लगे जिसमें उन्हें अपना वो गायब हुआ बैट आखिरकार मिल गया।

टिम डेविड ने गायब किया था कोहली का बल्ला

दरअसल, टीम के खिलाड़ी टिम डेविड ने कोहली के साथ प्रैंक किया था। उन्होंने जानबूझकर कोहली का बैट गायब कर दिया था। कोहली ने जब अपना बैट ढूंढ लिया तब डेविड ने मजाक में उनसे कहते दिखाई दिए कि मैने तुम्हारा बैट चुराया नहीं था बल्कि मैने तुमसे वो बैट ले लिया। डेविड के ये कहने के बाद टीम के बाकी के खिलाड़ी कोहली पर हंसने लगे। इस दौरान टीम के कोच एंडी फ्लावर ने भी कोहली पर हंस पड़े।

अच्छे लय में हैं आरसीबी की टीम

टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में आरसीबी की टीम काफी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं। टीम ने इस सीजन में अब तक कुल 6 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने कुल चार मैचों में जीत हासिल की है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी की ये चौथी जीत थी।

Created On :   14 April 2025 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story