IPL 2025: टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका, चोट की वजह से बाहर हुए लिजाद विलियम्स, इस घातक ऑलराउंडर को मिली जगह

- टूर्नामेंट की शुरुआत के पहले मुंबई इंडियंस को लगा तगड़ा झटका
- चोट की वजह से बाहर हुए तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स
- प्रोटियाज के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को मिली जगह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभी तो इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत भी नहीं हुई थी कि टूर्नामेंट के सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम में शामिल साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, टीम ने उनके रिप्लेसमेंट की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बता दें, उनकी जगह मुंबई इंडियंस की टीम में साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को जगह दी गई है।
जानकारी के लिए बता दें, मुंबई इंडियंस ने लिजाद को मेगा ऑक्शन में 75 लाख रुपयों की कीमत में खरीदा था। लेकिन चोटिल होने की वजह से अचानक टीम को उन्हें रिप्लेस करना पड़ा। लिजाद एक तेज गेंदबाज हैं लेकिन टीम ने उनकी जगह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को शामिल किया है। हालांकि, रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए कॉर्बिन बॉश दाएं हाथ से मिडियम फास्ट गेंदबाजी कर लेते हैं।
इस बीच एक और सवाल खड़ा होता है कि टीम में पहले से ही 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों के होने के बावजूद इस सातवें खिलाड़ी को क्यों शामिल किया गया। दरअसल, कॉर्बिन बॉश मीडिल ऑर्डर में काफी सफल साबित हुए हैं। बॉश साल 2014 में खेले गए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली प्रोटियाज टीम का हिस्सा थे। टूर्नामेंट के खिताबी जंग में उन्होंने 15 रन देकर 4 शिकार किए थे। इस शानदार खेल के प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।
आईपीएल 2025 के मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोबिन मिंज, रयान रिकेल्टन, श्रीजीत कृष्णन, बेवोन जैकब्स, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक्स, मिचेल सेंटनर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, अश्विनी कुमार, रीस टोप्ले, वेंकटा सत्यनारायण, अर्जुन तेंदुलकर, मुजीब उर रहमान, जसप्रीत बुमराह, कॉर्बिन बॉश।
Created On :   8 March 2025 7:16 PM IST