CSK VS DC LIVE: नहीं चला माही मैजिक, 25 रन से मुकाबला हारी चेन्नई, दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक

- दिल्ली ने चेन्नई को 25 रन से हराया
- दिल्ली से विपराज निगम ने लिए दो विकेट
- चेन्नई की लगातार तीसरी हार
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। आईपीएल सीजन 18 में आज खेले गए डबल हैडर के पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही जहां चेन्नई को जहां इस सीजन की लगातार तीसरी हार मिली, वहीं दिल्ली ने जीत की हैट्रिक लगाई। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए।
टीम की तरफ से केएल राहुल टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर 77 रन की पारी खेली। उनके अलावा अभिषेक पोरेल ने 33 और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 24 रन की पारी खेली। वहीं चेन्नई के लिए खलील अहमद ने दो विकेट लिए।
चेन्नई की बैटिंग हुई फ्लॉप
184 रन के लक्ष्य का पीछ करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही। टीम पॉवरप्ले में अपने तीन विकेट गंवा दिए। रचिन रविंद्र 3, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 5 और डेविड कॉन्वे 13 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा भी जल्दी ही पवेलियन रवाना हो गए। इस तरह 74 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन रवाना हो गई।
नहीं चला माही मैजिक
सातवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे एमएस धोनी से एक बड़ी और मैच जिताऊ पारी की उम्मीद थी। वह 11वें ओवर में बैटिंग करने उतरे थे ऐसे में उनके पास जमकर बल्लेबाजी करने का मौका था। लेकिन, एमएस धोनी तेजी से रन बनाने में असफल रहे और इस तरह धीरे-धीरे मैच चेन्नई के हाथ से फिसलता गया। टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर केवल 158 रन ही बना सकी।
दिल्ली की तरफ से विपराज निगम ने 2 और मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), डवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मुकेश चौधरी, नूर अहमद, मथीश पथिराना और खलील अहमद।
दिल्ली कैपिटल्स - अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर-मैगर्क, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।
Live Updates
- 5 April 2025 7:16 PM IST
दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक, चेन्नई को 25 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 25 रन से मैच हरा दिया। दिल्ली के 183 रनों के जवाब में चेन्नई 20 ओवर में केवल 158 रन ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी 30 और विजय शंकर 69 रन बनाकर नाबाद रहे।
- 5 April 2025 7:10 PM IST
पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, कुछ देर में शुरु होगा मैच
आज का दूसरा मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। मैच चंडीगढ़ (मुल्लानपुर) के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 पर शुरु होगा।
- 5 April 2025 7:04 PM IST
विजय शंकर की फिफ्टी, चेन्नई को जीत के लिए दो ओवर में 54 रन की जरुरत
17वें ओवर में विजय शंकर ने अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 43 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। चेन्नई ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए दो ओवर में 54 रन की जरुरत।
- 5 April 2025 6:48 PM IST
100 के पार हुआ चेन्नई का स्कोर
चेन्नई ने अपनी पारी के 15वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया। कुलदीप यादव की गेंद पर विजय शंकर ने चौका लगाकर पारी का स्कोर 100 रन के पार कराया।
- 5 April 2025 6:45 PM IST
स्टब्स ने छोड़ा विजय शंकर का कैच, मिला दूसरा जीवनदान
चेन्नई की पारी के 13वें ओवर में विजय शंकर को दूसरा जीवनदान मिला। कुलदीप यादव की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स से उनका कैच छोड़ा। इससे पहले 10वें ओवर में भी उनका कैच ड्रॉप हुआ था।
- 5 April 2025 6:32 PM IST
चेन्नई के आधे बैटर हुए आउट, बल्लेबाजी के लिए आए धोनी
चेन्नई की आधी टीम आउट होकर पवेलियन पहुंच गई है। शिवम दुबे के बाद रविंद्र जडेजा भी आउट हो गए। उन्हें कुलदीप यादव ने 2 रनों के स्कोर पर आउट किया। जडेजा के आउट होने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी करने के लिए उतरे हैं।
- 5 April 2025 6:27 PM IST
विपराज निगम ने शिवम दुबे को किया आउट
शिवम दुबे के रूप में चेन्नई ने चौथा विकेट गंवा दिया है। वह 18 रन बनाकर विपराज निगम का शिकार बने।
- 5 April 2025 6:17 PM IST
50 के पार पहुंचा चेन्नई का स्कोर
चेन्नई ने 8वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। विपराज निगम के इस ओवर में 3 रन बने। शिवम दुबे और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद हैं।
- 5 April 2025 6:06 PM IST
चेन्नई ने पॉवरप्ले में गंवाए तीन विकेट, सीजन का पहला मैच खेल रहे डेविड कॉन्वे हुए आउट
चेन्नई ने पॉवरप्ले में अपने तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। छठे ओवर की तीसरी बॉल पर टीम का तीसरा विकेट गिरा। डेवोन कॉन्वे 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विपराज निगम ने कप्तान अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
- 5 April 2025 5:52 PM IST
चेन्नई को बैक टू बैक दो झटके, रचिन के बाद गायकवाड़ भी आउट
184 रन के टारगेट का पीछा कर रही चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही है। पारी के दूसरे ओवर में रचिन रविंद्र का विकेट गंवाने के बाद तीसरे ओवर में कप्तान ऋतुऱाज गायकवाड़ भी पवेलियन रवाना हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने जैक फ्रेजर-मैगर्क के हाथों कैच कराया। गायकवाड़ ने 5 रन बनाए।
Created On :   5 April 2025 3:12 PM IST