IPL Mega Auction Live Updates: वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने की पैसों की बरसात, 23.75 करोड़ रुपए खर्च कर किया टीम में शामिल

वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने की पैसों की बरसात, 23.75 करोड़ रुपए खर्च कर किया टीम में शामिल
  • सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा निलामी की हुई शुरुआत
  • 577 प्लेयर्स पर 641.5 करोड़ के पर्स अमाउंट के साथ 10 टीमेंं लगाएंगी बोली
  • पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा तो राजस्थान रॉयल्स के पास है सबसे कम पर्स वैल्यू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका हर क्रिकेट फैन इंतजार कर रहे थे। आज यानी रविवार 24 नवंबर को आईपीएल के 18 सीजन के मेगा ऑक्शन का पहला दिन की शुरुआत हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का यह मेगा इवेंट दो दिन यानी 24 और 25 नवंबर तक चलेगा। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इस सीजन दो दिवसीय आईपीएल मेगा निलामी का आयोजन किया गया है। नीलामी में शामिल हुए हजार से ज्यादा खिलाड़ियों में से कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। नीलामी के दौरान टीमें कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं।

जानकरी के लिए बता दें, नीलामी में 577 खिलाड़ियों में 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं। खाली 204 स्लॉट में 70 विदेशी खिलाड़ी और 134 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। इस बार निलामी में 48 कैप्ड हैं और शेष अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में 199 कैप्ड और 12 अनकैप्ड प्लेयर्स की नीलामी होगी।

टीमों के पर्स अमाउंट की बात करें तो, रिटेंशन के बाद सबसे ज्यादा पर्स अमाउंट इस वक्त पंजाब किंग्स के पास है। उन्होंने रिटेंशन में केवल 9.5 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे। दूसरी ओर सबसे कम पर्स अमाउंट राजस्थान रॉयल्स के पास है। उन्होंने रिटेंशन में 79 करोड़ रुपए खर्च किए थे।

रिटेंशन के बाद टीमों के पर्स अमाउंट

पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 9.5 करोड़ खर्चे)

सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)

मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)

लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)

राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी- (रिटेंशन में 79 करोड़ रुपये खर्चे)

चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 55 करोड़ खर्चे)

कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 69 करोड़ रुपये खर्चे)

गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)

दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 47 करोड़ खर्चे)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 37 करोड़ खर्चे).

Live Updates

Created On :   24 Nov 2024 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story