Women's World Cup Qualifier 2025: विकेटों का चौका लेकर कप्तान हेली ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली जीत, पिछले मैच में शतक ठोकने के बावजूद झेलनी पड़ी थी हार

- वेस्टइंडीज ने 6 रनों से आयरलैंड को दी मात
- पिछले मैच में स्कॉटलैंड के हाथों 11 रनों से झेलनी पड़ी थी हार
- टीम की पहली जीत में कप्तान हेली मैथ्यूज की थी बड़ी भूमिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का क्वालीफायर राउंड खेला जा रहा है। इसकी शुरुआत बीते 9 अप्रैल को हुई थी। दिन का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच खेला गया था। वहीं, दूसरे मैच में स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने थी। लाहौर के सिटी क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम को स्कॉटलैंड के हाथों 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने नाबाद शतक जड़ इतिहास रच दिया था लेकिन इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी। हालांकि, आज यानी शुक्रवार को गद्दाफी स्टेडियम पर आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में उन्हें पहली सफलता हाथ लग ही गई।
दरअसल, अपने पहले मैच के दौरान कप्तान हेली मैथ्यूज चोटिल हो गई थी। जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाया गया था। लेकिन स्कॉटलैंड के दिए 244 रनों के टारगेट का पीछा कर रही कैरेबीयाई टीम की हालत खराब होने के चलते हेली वापस मैदान में आई और कमाल की नाबाद शतकीय पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाजी के दौरान भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम के लिए कुल 4 शिकार किए थे। इसी के साथ वह विमेंस क्रिकेट के इतिहास में 52 सालों बाद ऐसा करने वाली पहली कप्तान बन गई। लेकिन इस कड़ी मेहनत के बावजूद वह अपनी टीम को जीत दिलाने में असफल रही।
हालांकि, लाहौर के ऐतिहासिक गद्दाफी स्टेडियम पर आज यानी शुक्रवार 11 अप्रैल को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 6 रनों से जीत हासिल की। बता दें, विमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर में उनकी पहली जीत है। मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेटों के नुकसान पर 182 रनों का टारगेट सेट किया। इसके जवाब में स्कॉटलैंड की टीम केवल 175 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज भले ही बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन अपनी गेंदबाजी के बदौलत उन्होंने टीम को एक बार फिर 4 सफलताएं दिलाई।
Created On :   11 April 2025 7:56 PM IST