AFC Asian Cup 2031: इतिहास रचने को तैयार भारत, पेश की फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी, रेस में सबसे आगे

इतिहास रचने को तैयार भारत, पेश की फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी की दावेदारी, रेस में सबसे आगे
  • भारत ने पेश की AFC एशिया कप 2031 के मेजबानी की जिम्मेदारी
  • भारत के अलावा 7 अन्य देशों ने भी पेश की दावेदारी
  • भारत पहली बार कर सकता है फुटबॉल के इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत साल 2017 में खेले गए अंडर 17 फीफा वर्ल्ड कप के बाद फुटबॉल के एक अन्य बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल, भारत उन सात देशों में से एक है जिन्होंने साल 2031 में आयोजित होने वाले एएफसी एशियाई कप की मेजबानी के लिए दावेदारी पेश की थी। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात और किर्गिस्तान ने भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए बोली पेश की थी।

बता दें, भारत साल 2027 में खेले जाने वाले एशियाई कप के क्वालीफायर में खेलने वाला है। इसके बावजूद भारत इसकी मेजबानी से चूक गया था। जिसके बाद उन्होंने फिर से टूर्नामेंट के अगले संस्करण की मेजबानी की दावेदारी पेश की। इस बात का कंफर्मेशन कुआलालुंपुर स्थित एएफसी कार्यकारी समिति के बैठक में अध्यक्ष शेख सलमान बिन इब्राहिम ने कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि बीते साल 27 नवंबर को सदस्य संघों को भेजे गए निमंत्रण के बाद मेजबानी के लिए एक संयुक्त बोली के अलावा कुल 7 बोलियां लगी है।

बोली लगाने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 की थी। अब एएफसी मेजबानी की दावेदारी पेश करने वाले सभी 7 देशों के साथ एक मीटिंग करेगा। हालांकि, मेजबानी का फैसला साल 2026 में होगा। जानकारी के मुताबिक, ये बैठक अप्रैल महीने के अंत में होने की संभावना है।

बताते चलें, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए एक बड़ा दावेदार है। अगर एआईएफएफ को एएफसी एशिया कप 2031 के मेजबानी की जिम्मेदारी मिल जाती है तो ऐसा इतिहामस में पहली बार होगा जब भारत इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

Created On :   11 April 2025 7:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story