IPL Mega Auction Live Updates: वेंकटेश अय्यर पर केकेआर ने की पैसों की बरसात, 23.75 करोड़ रुपए खर्च कर किया टीम में शामिल
- सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा निलामी की हुई शुरुआत
- 577 प्लेयर्स पर 641.5 करोड़ के पर्स अमाउंट के साथ 10 टीमेंं लगाएंगी बोली
- पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा तो राजस्थान रॉयल्स के पास है सबसे कम पर्स वैल्यू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका हर क्रिकेट फैन इंतजार कर रहे थे। आज यानी रविवार 24 नवंबर को आईपीएल के 18 सीजन के मेगा ऑक्शन का पहला दिन की शुरुआत हो चुकी है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का यह मेगा इवेंट दो दिन यानी 24 और 25 नवंबर तक चलेगा। सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इस सीजन दो दिवसीय आईपीएल मेगा निलामी का आयोजन किया गया है। नीलामी में शामिल हुए हजार से ज्यादा खिलाड़ियों में से कुल 577 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। नीलामी के दौरान टीमें कम से कम 18 और अधिक से अधिक 25 खिलाड़ियों को साइन कर सकती हैं।
जानकरी के लिए बता दें, नीलामी में 577 खिलाड़ियों में 367 भारतीय और 210 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं। खाली 204 स्लॉट में 70 विदेशी खिलाड़ी और 134 भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिलेगी। इस बार निलामी में 48 कैप्ड हैं और शेष अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि विदेशी खिलाड़ियों में 199 कैप्ड और 12 अनकैप्ड प्लेयर्स की नीलामी होगी।
टीमों के पर्स अमाउंट की बात करें तो, रिटेंशन के बाद सबसे ज्यादा पर्स अमाउंट इस वक्त पंजाब किंग्स के पास है। उन्होंने रिटेंशन में केवल 9.5 करोड़ रुपए ही खर्च किए थे। दूसरी ओर सबसे कम पर्स अमाउंट राजस्थान रॉयल्स के पास है। उन्होंने रिटेंशन में 79 करोड़ रुपए खर्च किए थे।
रिटेंशन के बाद टीमों के पर्स अमाउंट
पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 9.5 करोड़ खर्चे)
सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)
मुंबई इंडियंस- 45 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 75 करोड़ खर्चे)
लखनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)
राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी- (रिटेंशन में 79 करोड़ रुपये खर्चे)
चेन्नई सुपर किंग्स- 65 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 55 करोड़ खर्चे)
कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 69 करोड़ रुपये खर्चे)
गुजरात टाइटंस- 69 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 51 करोड़ खर्चे)
दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 47 करोड़ खर्चे)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बाकी (रिटेंशन में 37 करोड़ खर्चे).
Live Updates
- 24 Nov 2024 8:12 PM IST
आरसीबी ने जोश हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में साइन किया
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। मुंबई इंडियंस भी उन्हें खरीदना चाहती थी लेकिन मुंबई इंडियंस ने 12.50 करोड़ रुपये पर बोली वापस ले ली। जिसके बाद बैंगलोर ने उन्हें 12.50 करोड़ में खरीद लिया।
- 24 Nov 2024 8:06 PM IST
जितेश शर्मा को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा
बोली के दौरान पंजाब किंग्स ने आरटीएम विकल्प चुना। जिसके बाद आरसीबी ने कीमत बढ़ाकर 11 करोड़ रुपये कर दी, जो पंजाब की टीम देने में असमर्थ थी। जिसके बाद जितेश को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपयों में खरीदा।
- 24 Nov 2024 8:00 PM IST
हैदराबाद ने किशन पर लगाई 11.25 करोड़ रुपयों की बोली
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने बोली लगाने की शुरुआत की थी। इसके बाद हैदराबाद ने भी किशन में अपनी दिलचस्पी दिखाई और बोली को आगे बढ़ाया। आगे बढ़ते हुए कई टीमों ने उनपर बोली लगानी शुरु कर दी थी। लेकिन अंत में हैदराबाद ने किशन को 11.25 करोड़ रुपयों में खरीद लिया।
- 24 Nov 2024 7:50 PM IST
रहमानुल्लाह गुरबाज को केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा
अफ्गानिसान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज की शुरुआती कीमत 2 करोड़ रुपये थी। केकेआर ने पहली बोली लगाई। यह एकमात्र बोली थी और खिलाड़ी केकेआर के पास वापस आ गए।
- 24 Nov 2024 7:49 PM IST
फिल साल्ट को आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा
इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट पर आरसीबी ने 11.50 करोड़ रुपयों की अंतिम बोली लगाई और खरीद लिया।
- 24 Nov 2024 7:40 PM IST
अनसोल्ड रहे जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो आईपीएल के इस सीजन में नहीं बिके। किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा।
- 24 Nov 2024 7:39 PM IST
क्विंटन डी कॉक को केकेआर ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा।
साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को कोलकाता नाईट रायडर्स की टीम ने 3.60 करोड़ रुपयों में खरीद लिया है।
- 24 Nov 2024 7:34 PM IST
आगामी सेट - कैप्ड विकेटकीपर
क्विंटन डी कॉक
जॉनी बेयरस्टो
इशान किशन
फिल साल्ट
जितेश शर्मा
रहमानुल्लाह गुरबाज़
- 24 Nov 2024 7:34 PM IST
सेट 4 के बाद बची हुई पर्स राशि
डीसी - 32 करोड़ रुपये
पीबीकेएस - 32.55 करोड़ रुपये
जीटी - 30.25 करोड़ रुपये
एलएसजी - 29.10 करोड़ रुपये
आरसीबी - 74.25 करोड़ रुपये
केकेआर - 27.25 करोड़ रुपये
आरआर - 41 करोड़ रुपये
एमआई - 45 करोड़ रुपये
एसआरएच - 27 करोड़ रुपये
सीएसके - 31.60 करोड़ रुपये
- 24 Nov 2024 7:33 PM IST
सेट 3 और सेट 4 के सोल्ड और अनसोल्ड खिलाड़ी
हैरी ब्रूक - 6.25 करोड़ रुपये (डीसी)
देवदत्त पडिक्कल - बिना बिके
एडेन मार्करम - 2 करोड़ रुपये (एलएसजी)
डेवोन कॉनवे - 6 करोड़ रुपये (सीएसके)
राहुल त्रिपाठी - 3.40 करोड़ रुपये (सीएसके)
डेविड वार्नर - बिना बिके
जेक फ्रेजर-मैकगर्क - 9 करोड़ रुपये (डीसी)
हर्शल पटेल - 8 करोड़ रुपये (एसआरएच)
रचिन रवींद्र - 4 करोड़ रुपये (सीएसके)
आर. अश्विन - 9.75 करोड़ रुपये (सीएसके)
वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ रुपये (केकेआर)
मार्कस स्टोइनिस - 11 करोड़ रुपये (पीबीकेएस)
मिशेल मार्श - 3.40 रुपये (एलएसजी)
ग्लेन मैक्सवेल - 4.20 रुपये (पीबीकेएस)
Created On :   24 Nov 2024 2:10 PM IST