IPL 2025: सिर्फ खिलाड़ियों के बीच ही नहीं, मैच के दौरान फैंस के बीच भी जमकर हुई लड़ाई, अब सामने आया वीडियो, इंटरनेट पर जमकर हो रहा वायरल

- MI ने DC को 12 रनों से दी थी मात
- मैच के दौरान आपस में भिड़ गए थे करुण और बुमराह
- मैच के दौरान फैंस के बीच भी जमकर हुई लड़ाई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर बीते रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में कई दफा विवाद देखने को मिला था। पहले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और दिल्ली कैपिटल्स के बीच झड़प देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इसी मैच से जुड़ा एक और वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में स्टैंड्स में बैठे दर्शकों के बीच जोरदार झड़प देखने को मिल रही है। वीडियो में एक महिला फैन एक अन्य पुरुष पर तमाचे की बरसात करती दिखाई दे रही है। इस दौरान आस-पास के लोग उन्हें अलग करते दिखाई दे रहे हैं।
48 सेकेंड के इस क्लिप में पहले महिला ने एक पुरुष को जोरदार थप्पड़ मारा। जिसके बाद उस पुरुष व्यक्ति ने अपने बचाव के लिए महिला के मुंह पर हाथ मारकर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद पीछे खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक नौजवान भी आपस में भिड़ गए। हालांकि, अब तक इस विवाद के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं।
बुमराह-करुण के बीच हुई थी झड़प
जानकारी के लिए बता दें, मैच के दौरान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज करुण नायर के बीच भी टकराव देखने को मिली थी। इस दौरान करुण बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने बुमराह की एक स्पेल में डीप स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला। जिसके बाद वह रन के लिए दौड़े लेकिन इस दौरान वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से जा टकराए। हालांकि, इसके बाद करुण ने बुमराह से माफी भी मांगी लेकिन वह काफी गुस्से में थे।
मैच की बात करें तो, मुंबई इंडियंस के दिए टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम केवल 193 रनों पर सिमट गई। बता दें, मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ये पहली हार है। इसके पहले उन्होंने अपने पहले खेले गए 4 मैचों में शानदार जीत हासिल की थी। मुंबई इंडियंस की इस रोमांचक जीत में 19वें ओवर में फील्डिरों की ली गई अजीबोगरीब हैट्रिक की अहम भूमिका रही थी।
Created On :   14 April 2025 7:16 PM IST