वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हुआ एलान, इन 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन
  • वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन
  • रिजर्व के रूप में दो खिलाड़ियों का नाम शामिल
  • 28 सितंबर तक टीम में किया सकता है बदलाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में अब केवल एक महीने का समय शेष रह गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई डेडलाइन के अनुसार टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान 5 सितंबर तक करना था। इस डेडलाइन के आखिरी दिन बीसीसीआई द्वारा मेजबान भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए चुने गए इस स्क्वाड में कोई भी चौंकाने वाला फैसला नहीं लिया है। जिन 15 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के लिए चुने जाने की उम्मीद थी। उन्हीं खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

28 सितंबर तक हो सकता है बदलाव

बता दें कि, टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले यानि 28 सितंबर तक सभी टीमों के पास आईसीसी की बिना अनुमति के अपने स्क्वाड में बदलाव करने का ऑप्शन अवेलेबल रहेगा। लेकिन इसके बाद टीम में किसी प्रकार का बदलाव बिना आईसीसी की अनुमति के नहीं किया जा सकता।

वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली

14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे

22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ

2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई

5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Created On :   5 Sept 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story