IND-W vs AUS-W ODI Series: सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी हरमन ब्रिगेड, इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
- सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी हरमन ब्रिगेड
- पहले मैच में 5 विकेट से मिली थी हार
- भारतीय समयानुसार सुबह 5.15 बजे होगी मुकाबले की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार 5 दिसंबर को ब्रिसबेन के एलेन बॉर्डर फील्ड में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। इस दौरान पूरी टीम महज 100 रनों पर पवेलियन लौट गई थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महज 16.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर चुकी थी।
AustraliaSunday, 8th December⏰ 5:15 AM IST— BCCI Women (@BCCIWomen) December 7, 2024
वनडे सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद अब भारतीय महिला टीम आज यानी 8 दिसंबर को ब्रिसबेन के इसी मैदान पर सीरीज में बराबरी करन के इरादे से उतरेगी। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। इस मैच में हार का मतलब भारत को सीरीज से हाथ धोना होगा। बता दें, पहले मैच में बल्लेबाजी, फिल्डिंग और गेंदबाजी में भारत के मिस्टेक्स उनकी हार की वजह बनी थी। भारतीय टीम इस मुकाबले में पहले मैच में की हुई गलतियों से सबक लेकर वापसी करना चाहेगी। पहले वनडे में भारत की बैटिंग लाइनअप भी फेल नजर आई थी। बताते चलें, टीम इंडिया का कोई भी बैटर 30 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर सकी थी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 23 रन जेमिमा रोड्रीगेज ने बनाए थे।
कब और कहां उठा सकेंगे मुकाबले का लुफ्त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे की शुरुआत रविवार 8 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5.15 बजे होगी। वहीं, भारतीय समयानुसार टॉस सुबह 4.45 बजे होगी। फैंस इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा प्रशंसक मैच का लुफ्त हॉटस्टार पर भी उठा सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
प्रिया पुनिया, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, तितास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, रेणुका ठाकुर सिंह
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
फोबे लिचफील्ड, जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शुट्ट
Created On :   8 Dec 2024 1:37 AM IST