IPL 2025: जीत के साथ फ्री में मिली टेंशन, चोटिल हुआ GT का ये घातक खिलाड़ी, फिल्डिंग के दौरान हुई इंजरी

- GT ने SRH को 7 विकेटों से दी मात
- जीत के साथ GT को फ्री में मिली टेंशन
- चोटिल हुए दुनिया के घातक फील्डरों में से एक ग्लेन फिलिप्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 19वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 7 विकेटों से जीत हासिल की। लेकिन इस मुकाबले में जीत के अलावा गुजरात टाइटंस को टेंशन फ्री में मिली है। दरअसल, टीम का एक स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट मौजूदा सीजन के अपने पहले ही मैच में चोटिल हो गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे सफलतम फील्डरों में से एक ग्लेन फिलिप्स की। मैच की पहली पारी के दौरान वह चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।
हैदराबाद के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस ने उन्हें बतौर सबस्टीट्यूट मैदान में उतारा था। लेकिन वह इस सीजन में अपना जलवा बिखेर पाते इससे पहले ही वह चोटिल हो गए। बता दें, गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में उनपर 2 करोड़ की बोली लगाई थी।
दरअसल, ये घटना मैच की पहली पारी के छठे ओवर के दौरान घटी। इस दौरान गुजरात की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा गेंदबाजी कर रहे थे। उनके स्पेल की चौथी गेंद पर सनराइजर्स के बल्लेबाज ईशान किशन रन के लिए भागे। जिसके बाद फिलिप्स ने तेजी से गेंद को पकड़ा और थ्रो किया लेकिन गेंद फेंकने के तुरंत बाद वह मैदान में गिर पड़े। जिसके बाद डॉक्टरों को मैदान में बुलाया गया जो उन्हें मैदान से बाहर लेकर गए। बता दें, फिलिप्स की चोट पर अब तक टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
मुकाबले की बात करें तो, हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम पर खेले गए मैच में सनराइजर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने 153 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 20 गेंद और 7 विकेट शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। टीम की इस जीत में शुभमन गिल की 61 रनों की कप्तानी पारी और डीएसपी सिराज की घातक गेंदबाजी की अहम भूमिका रही।
Created On :   7 April 2025 12:45 AM IST