Ravichandran Ashwin Retirement: 'फिरकी किंग' रवि अश्विन के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स, एक रिकॉर्ड तोड़ने में जो रूट के भी छूट जाएंगे पसीने
- अश्विन ने 13 सालों बाद क्रिकेट को कहा अलविदा
- अश्विन हैं संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी
- टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले खिलाड़ी हैं अश्विन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के गाबा स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। साल 2011 में टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले अश्विन ने अपने लंबे करियर में भारत की जीत में बड़ी भूमिका निभाई हैं। बता दें, टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर आखिरी टेस्ट मैच 2012 में हारा था, इसके बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें अपनी धरती पर किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। इन 12 सालों में भारत की जीत में अश्विन एक महत्वपूर्ण कड़ी थे। लेकिन दशकों से टेस्ट क्रिकेट में चलता आ रहा उनका ये दबदबा आखिर स्माप्त हो चुका है। लेकिन इस दौरान उन्होंने कई ऐसे कीर्तिमान रच दिए जिन्हें तोड़ पाना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए लगभग नामुमकिन हैं। तो चलिए जानते हैं रविचंद्रन अश्विन के ऐसे हीं कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में।
अश्विन हैं संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी
आईसीसी के टेस्ट फॉर्मेट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी हैं रविचंद्रन अश्विन। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में अश्विन के अलावा पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन ने भी ये कीर्तिमान अपने नाम किया है। दोनों खिलाड़ी ये खिताब कुल 11-11 बार जीत चुके हैं। उनका यह रिकॉर्ड तोड़ पाना किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल है क्योंकि इस मामले में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 6 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता है, उन्हें अश्विन की बराबरी करने के लिए अभी 5 बार ये खिताब जीतना होगा जोकि काफी मुश्किल है।
टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले खिलाड़ी हैं अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को ऐसे ही स्पिन का जादूगर नहीं कहा जाता है, उनकी फिरकी के सामने कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने घुटने टेके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में मुथैया मुरलीधरन के बाद अश्विन दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा फाइफर लिए हों। उन्होंने अपने लंबे करियर में कुल 37 बार ये कारनामा किया है।
अश्विन ने झटके हैं टेस्ट फॉर्मेट में सबसे तेज 350 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। जानकारी के लिए बता दें, दोनों खिलाड़ियों ने अपने करियर में कुल 66-66 विकेट झटके हैं।
भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं अश्विन
भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में भी अश्विन का नाम टॉप पर है। भारत की धरती पर उन्होंने कुल 383 शिकार किए हैं।
अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए अश्विन ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
टेस्ट क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन भारत के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने 106 मैच मे कुल 537 विकेट लिए हैं, इसी के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। जबकि इस सूची के पहले नंबर पर अनिल कुंबले का नाम है जिन्होंने 132 मैच में 619 विकेट झटके हैं।
Created On :   18 Dec 2024 7:57 PM IST