IND v BAN T-20I: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त

बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त
  • बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने जमाया कब्जा
  • टीम इंडिया ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
  • पांड्या के फिनिशिंग शॉट ने दिलाई जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत हासिल की है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम महज 127 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंंडिया ने केवल 12 ओवरों में मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब थी। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे परवेज हुसैन इमोन ने 8 रन और लिटन दास ने 4 रन बनाए और पवेलियन का रुख कर लिया। मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद कप्तान नाजमुल हुसैन शांतों ने पारी को संभालते हुए 25 गेंदों में 27 रन बनाए। लेकिन वह बाद में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए थे। मेहदी हसन मिराज ने टीम के लिए नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों पर 35 रन लगाए।

सीरीज के पहले मैच में भारत की पारी

बांग्लादेश के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने कमाल की पारी खेली। इस दौरान संजू ने चौकों की बरसात कर दी थी। उन्होंने 19 गेंदों में 29 रन बनाए थे। इसमें उनके बल्ले से कुल 6 चौके देखने को मिले। वही दूसरी छोर पर बैटिंग कर रहे अभिषेक ने 7 गेंदों में 16 रन बनाए थे। इसके बाद क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार कप्तानी पारी खेली। उन्होंने मुकाबले में 29 रन बनाए थे। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।

पांड्या के फिनिशिंग शॉट ने दिलाई जीत

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की फिनिशिंग पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 39 रन बनाकर गेम के आखिरी में तबाही मचा दी थी। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के आए थे। मैच के लास्ट में टीम को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। हार्दिक ने शानदार छक्का लगाकर मुकाबले में जीत दर्ज की।

भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर

मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर कहर बरपा दिया था। टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारतीय बॉलर वरुण चकर्वती ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने भी मुकाबले में 3 विकेट झटकाए थे। वहीं, टीम के लिए हार्दिक, मयंक और सुंदर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए।

Live Updates

Created On :   6 Oct 2024 7:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story