IPL 2025: 41वें मुकाबले में जीत के साथ प्लेऑफ का रास्ता क्लीयर करना चाहेगी MI, वापसी के इरादे से उतरेगी SRH, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- IPL 2025 के 41वें मुकाबले में होगी MI और SRH की भिड़ंत
- हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला
- भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी मैच की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत टूर्नामेटं के इतिहास के सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच बुधवार को खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी हैदराबाद का राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम करने वाला है। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी। बता दें, मौजूदा सीजन में ये दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ने वाली है। पिछली बार सनराइजर्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 4 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा था।
मौजूदा आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद खेले गए 9 मैचों में 2 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल के 9वें स्थान पर है। अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए उन्हें बचे सभी मैचों में जीतना होगा। साथ ही उन्हें दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर होना होगा।
वहीं, 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत भले ही खराब रही हो लेकिन टीम का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार है। उन्होंने अपने पिछले तीन मैचों में जीत हासिल की है। मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। जिनमें उन्हें 4 जीत हासिल हुई है। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल के छठे स्थान पर काबिज है।
पिच रिपोर्ट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पिच की बात करें तो, ये मैदान आमतौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल होती है। यहां कई हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं। बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होने वाले इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से ज्यादा बड़ा लक्ष्य खड़ा करने की जरूरत होगी। वहीं, तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को भी यहां फायदा होने की उम्मीद है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस एक दूसरे के साथ कुल 24 बार खेल चुके हैं। जिसमें 14 बार मुंबई को जीत मिली है। जबकि अन्य 10 मौकों पर सनराइजर्स विजयी रही हैं।
दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, ईशान मलिंगा और जीशान अंसारी।
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, जसप्रित बुमरा और ट्रेंट बोल्ट।
Created On :   23 April 2025 2:14 AM IST