Messi-Ronaldo Controversy: फिर छिड़ी हुई मेस्सी-रोनाल्डो के फैंस के बीच बहस, नाम ना लेने पर शुरु हुआ विवाद, जाने क्या है पूरा मामला

- फिर छिड़ी हुई मेस्सी-रोनाल्डो के फैंस के बीच बहस
- नाम ना लेने पर शुरु हुआ विवाद
- स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो की गैरमौजूदगी में 3-2 से जीती अल नसर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉल जगत में दो नाम काफी मशहूर हैं। ये नाम हैं दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेस्सी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के। दोनों ही खिलाड़ी फुटबॉल की दुनिया के दो सबसे बड़े नाम हैं। बड़े नाम होने के अलावा इनके बीच एक शानदार कॉम्पीटीशन भी देखने को मिलती है। फुटबॉल को काफी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में इन दोनों सुपरस्टार्स की काफी अहम रोल रहा है। आलम ये है कि फुटबॉल की दुनिया में भले ही कोई दूसरे खिलाड़ियों को नहीं जानता हो लेकिन बच्चे-बच्चे के नाम पर इन दो खिलाड़ियों के नाम रहते हैं। लेकिन जितना बड़ा इन दोनों का नाम है उतनी ही बड़ी इन दोनों के फैंस के बीच राइवलरी भी है।
दोनों के प्रशंसकों के बीच राइवलरी का एक ऐसा ही एक मामला अब सामने आया है। दरअसल, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में स्टार अर्जेंटिनी फुटबॉलर लियोनल मेस्सी से वर्तमान के समय में किन्हीं 5 फुटबॉल खिलाड़ी के बारे में पूछा गया जिन्हें बच्चों को अपना आदर्श मानना चाहिए। इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने लेमिन यामल, किलियन एमबाप्पे, विनीसियस जूनियर, रॉबर्ट लेवांडोव्स्की और एरलिंग हैलैंड जैसे तमाम बड़े खिलाड़ियों के नाम लिए लेकिन इस दौरान उन्होंने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का नाम नहीं लिया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों दिग्गजों के फैंस के बीच बहस छिड़ गई है।
बताते चलें, साउदी प्रो लीग में मंगलवार को अल नसर और दमैक की भिड़ंत हुई थी। इस मुकाबले के लिए अल नसर ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्ड़ो को 20 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया था। हालांकि, इसके बावजूद अल नसर ने दमैक को 90 मिनट चले इस मैच में 3-2 के स्कोर से मात दिया।
Created On :   23 April 2025 1:51 AM IST