BCCI Central Contract: RO-KO और जड्डू कह चुके 20 ओवर फॉर्मेट को अलविदा, फिर भी A+ कैटेगरी में मिली जगह, जाने वजह

RO-KO और जड्डू कह चुके 20 ओवर फॉर्मेट को  अलविदा, फिर भी A+ कैटेगरी में मिली जगह, जाने वजह
  • BCCI ने किया 2024-25 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान
  • RO-KO और जड्डू को A+ कैटेगरी में मिली जगह
  • टी-20 से संन्यास के बावजूद मिली जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते सोमवार को 2024-25 के सीजन के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया था। बीसीसीआई ने अपने इस लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी है। इन 34 खिलाड़ियों को कुल 4 कैटेगरी में बांटा गया है। ग्रेड ए पल्स में शामिल खिलाड़ियों को 7 करोड़ सालाना वेतन दी जाएगी। वहीं, ग्रेड ए,बी और सी में शामिल प्लेयर्स को सालाना सैलरी के रूप में क्रमशः 5, 3 और 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।

जानकारी के लिए बता दें, बीसीसीआई के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड ए पल्स में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है आखिर रोहित, विराट और जडेजा के टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बावजूद उन्हें ए पल्स कैटेगरी में कैसे जगह मिल गई? दरअसल, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के ए पल्स कैटेगरी में सिर्फ उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है जो कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हो। लेकिन बीते साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इन तीनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था।

क्यों मिली रोहित, कोहली और जडेजा को जगह?

इस विषय पर बात करते हुए बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "फ्रेश सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक का है, लेकिन आकलन का साल 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 तक है। कोहली, रोहित और जडेजा तीनों ने टी20 विश्व कप 2024 फाइनल मैच खेला था और उस समय वह तीनों फॉर्मेट खेलते थे, इसलिए तकनीकी रूप से उन्हें ए+ कैटेगरी में रखा गया है।"

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, ये नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भले ही 2024-25 सीजन का है लेकिन बोर्ड ने इसके लिए आकलन साल 2023 से लेकर 2024 तक का किया है। याद दिला दें, रोहित, कोहली और जडेजा ने उस वक्त 20 ओवर फॉर्मेट से संन्यास नहीं लिया था जिसकी वजह से उन्हें ए पल्स कैटेगरी में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ी

ए+ कैटेगरी - रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा।

ए कैटेगरी - मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत।

बी कैटेगरी - सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर।

सी कैटेगरी - रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

Created On :   22 April 2025 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story