IND v BAN T-20I: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने 7 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज में 1-0 से हासिल की बढ़त
- बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में भारत ने जमाया कब्जा
- टीम इंडिया ने 7 विकेट से दर्ज की जीत
- पांड्या के फिनिशिंग शॉट ने दिलाई जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। रविवार 6 अक्टूबर को ग्वालियर के माधवराव स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश पर 7 विकेट से जीत हासिल की है। मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम महज 127 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंंडिया ने केवल 12 ओवरों में मुकाबले में जीत हासिल कर ली थी। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब थी। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे परवेज हुसैन इमोन ने 8 रन और लिटन दास ने 4 रन बनाए और पवेलियन का रुख कर लिया। मुकाबले में दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट हो जाने के बाद कप्तान नाजमुल हुसैन शांतों ने पारी को संभालते हुए 25 गेंदों में 27 रन बनाए। लेकिन वह बाद में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हो गए थे। मेहदी हसन मिराज ने टीम के लिए नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 32 गेंदों पर 35 रन लगाए।
सीरीज के पहले मैच में भारत की पारी
बांग्लादेश के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने कमाल की पारी खेली। इस दौरान संजू ने चौकों की बरसात कर दी थी। उन्होंने 19 गेंदों में 29 रन बनाए थे। इसमें उनके बल्ले से कुल 6 चौके देखने को मिले। वही दूसरी छोर पर बैटिंग कर रहे अभिषेक ने 7 गेंदों में 16 रन बनाए थे। इसके बाद क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार कप्तानी पारी खेली। उन्होंने मुकाबले में 29 रन बनाए थे। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें पवेलियन भेज दिया।
पांड्या के फिनिशिंग शॉट ने दिलाई जीत
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की फिनिशिंग पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों में 39 रन बनाकर गेम के आखिरी में तबाही मचा दी थी। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के आए थे। मैच के लास्ट में टीम को जीत के लिए 2 रनों की जरूरत थी। हार्दिक ने शानदार छक्का लगाकर मुकाबले में जीत दर्ज की।
भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर
मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश पर कहर बरपा दिया था। टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। भारतीय बॉलर वरुण चकर्वती ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने भी मुकाबले में 3 विकेट झटकाए थे। वहीं, टीम के लिए हार्दिक, मयंक और सुंदर ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए।
Live Updates
- 6 Oct 2024 8:37 PM IST
19वें ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन
भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में 19वें ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन।
- 6 Oct 2024 8:33 PM IST
हार्दिक ने दिलाई टीम को सफलता
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए शोरफुल इस्लाम को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 6 Oct 2024 8:30 PM IST
मिराज लौटे पवेलियन
बांग्लादेश को मुकाबले में आठवां झटका मेहदी हसन मिराज के विकेट से लगा है। 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिराज रन आउट हो गए। मुकाबले में वह काफी अच्छे लय में नजर आ रहे थे। उन्होने मैच में 30 रन बनाए थे।
- 6 Oct 2024 8:17 PM IST
15 वें ओवर में बांग्लादेश ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा
भारत के खिलाफ चल रहे मुकाबले में बांग्लादेश ने 15वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
- 6 Oct 2024 8:13 PM IST
भारत की झोली में एक और विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में वरुण चक्रवर्ती लगातार धूम मचा रहे हैं। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर रिशाद हुसैन को आउट किया। इसी के साथ बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 97 रन।
- 6 Oct 2024 8:04 PM IST
बांग्लादेश की लगा एक और झटका
भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने 12वीं ओवर की लास्ट गेंद पर नाजमुल शांतो की कप्तानी पारी का अंत कर दिया है। शांतो 25 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
- 6 Oct 2024 7:54 PM IST
10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन
ग्वालियर में हो रहे मुकाबले में 10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 64 रन।
- 6 Oct 2024 7:50 PM IST
टीम इंडिया को मिली पांचवी सफलता
दोनों टीमों के बीच मुकाबले में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपना दूसरा और टीम का पाचवां विकेट ले लिया है। 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर वरुण ने जेकर अली को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
- 6 Oct 2024 7:47 PM IST
बांग्लादेश ने पार किया 50 रनों का आंकड़ा
भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में विपक्षी टीम ने 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
- 6 Oct 2024 7:40 PM IST
बांग्लादेश को लगा चौथा झटका
ग्वालियर में खेले जा रहे मुकाबले में मयंक यादव ने टीम को एक और सफलता दिला दी है। मयंक ने 7.2 ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाज रिशाद हुसैन को पवेलियन की ओर रवाना किया।
Created On :   6 Oct 2024 7:16 PM IST