IPL 2025: LSG के खिलाफ केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, खास मामले में डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे, बन गए ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज

LSG के खिलाफ केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, खास मामले में डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे, बन गए ऐसा करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज
  • DC ने LSG को 8 विकेटों से दी मात
  • LSG के खिलाफ केएल राहुल ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
  • बन गए 5000 IPL रन पूरा करने वाले बल्लेबाज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईकाना स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के दिए 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए टीम के लिए 42 गेंदों में 57 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 छक्के और इतने ही चौके निकले थे। अपनी इस विस्फोटक पारी के साथ ही उन्होंने इतिहास रचते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को पछाड़ दिया है। बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले से पहले राहुल ने अपने 129 आईपीएल पारियों में 4949 रन पूरे कर लिए थे। लेकिन ईकाना स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गए मैच में जैसे ही उन्होंने 51 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने 5000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल में राहुल से पहले ऐसा सबसे तेज डेविड वॉर्नर ने किया था। उन्होंने 5000 आईपीएल रनों का आंकड़ा 139 मैचों के 135 पारियों में पार किया था। लेकिन राहुल ने ये कारनामा अपने 130वें पारी में पूरा कर उन्हें पछाड़ दिया है। इसी के साथ राहुल ने अपने आईपीएल करियर में 5006 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। बता दें, इस सूची में तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है जिन्होंने ये आंकड़ा 157 पारियों में पूरा किया था।

आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज

केएल राहुल - 130 पारी

डेविड वॉर्नर - 135 पारी

विराट कोहली - 157 पारी

एबी डिविलियर्स - 161 पारी

शिखर धवन - 168 पारी

Created On :   23 April 2025 12:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story