IPL 2025: LSG पर कहर बनकर बरपे मुकेश कुमार, पहले शानदार यॉर्कर गेंद पर मार्श को किया क्लीन बोल्ड, फिर अब्दुल को कमाल का कैच लपक भेजा पवेलियन

- LSG पर कहर बनकर बरपे मुकेश कुमार
- पहले शानदार यॉर्कर गेंद पर मार्श को किया क्लीन बोल्ड
- अब्दुल को कमाल का कैच लपक भेजा पवेलियन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 40वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। ईकाना स्टेडियम पर गए आईपीएल मैच में मुकेश कुमार ने कमाल का यॉर्कर फेंक लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज मिचेल मार्श को क्लीन बोल्ड कर दिया था। मुकेश के इस गेंद पर आउट होने के बाद मार्श काफी भौचक्के दिखाई दिए। मार्श के अलावा गेंदबाज मुकेश कुमार भी एक बार के लिए सोचने लगे थे कि आखिर उन्होंने ये किया कैसे।
दरअसल, मामला लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के 14वें ओवर का है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये ओवर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार डाल रहे थे। इस दौरान ओवर की आखिरी गेंद पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने स्टंप पर यॉर्कर मारने का लक्ष्य बनाया लेकिन गेंद रिवर्स स्विंग हो गई और सीधा ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। इसी के साथ मिलर की 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी पर ब्रेक लग गया।
मार्श का विकेट झटकने के साथ-साथ मुकेश ने इसी ओवर की दूसरी गेंद पर अब्दुल समद को भी काफी शानदार अंदाज में आउट कर पवेलियन भेजा था। दरअसल, 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर मुकेश ने मुकेश कुमार ने इस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए 4 शिकार किए थे। इस दौरान तेज गेंदबाज ने ऑफ पर एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद फेंकी थी। उनकी इस गेंद पर समद पुल शॉट खेलना चाहते थे लेकिन गेंद सीधा मुकेश की ओर गई जिसे उन्होंने बेहतरीन तरीके से लपक लिया।
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईकाना स्टेडियम पर खेले गए मैच में मुकेश कुमार ने टीम के लिए कुल 4 शिकार किए थे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा था। वहीं, दूसरा विकेट उन्होंने अब्दुल समद का लिया। वहीं, आखिरी ओवर में उन्होंने आयुष बडोनी और कप्तान ऋषभ पंत का विकेट चटकाया था। मैच में मुकेश की शानदार गेंदबाजी और अभिषेक-राहुल की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम ने 8 विकेटों से जीत अपने नाम की।
Created On :   23 April 2025 12:05 AM IST