Pakistan Cricket Coach: किंग कोहली का दोस्त देगा पाकिस्तानी टीम को कोचिंग! अपनी कोचिंग में इस्लामाबाद युनाइटेड को बनाया था PSL का चैंपियन

किंग कोहली का दोस्त देगा पाकिस्तानी टीम को कोचिंग! अपनी कोचिंग में इस्लामाबाद युनाइटेड को बनाया था PSL का चैंपियन
  • किंग कोहली का दोस्त माइक हेसन देगा पाकिस्तानी टीम को कोचिंग
  • RCB के लिए बतौर क्रिकेट ऑपरेशंस डायरेक्टर काम कर चुके हैं हेसन
  • अपनी कोचिंग में इस्लामाबाद युनाइटेड को बनाया था PSL का चैंपियन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच आकिब जावेद का कार्यकाल खत्म हो चुका है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक नए कोच की तलाश में जुटा है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देने के लिए नए कोच के नाम की रेस में सबसे आगे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में किंग कोहली के साथ काम कर चुके माइक हेसन का नाम सबसे आगे चल रहा है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, न्यूजीलैंड के माइक हेसन भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कोचिंग देने के लिए काफी इच्छुक हैं। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी किसी विदेशी को अपनी टीम का कोच नियुक्त करना चाहता है। हालांकि, विदेशी कोच की कोचिंग में टीम का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा रहा नहीं है। इसके अलावा पाकिस्तानी खिलाड़ियों और विदेशी कोचों के बीच विवाद भी काफी रहे हैं। गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी इसके सटीक उदाहरण हैं।

जानकारी के लिए बता दें, न्यूजीलैंड के माइक हेसन को कोचिंग का काफी अनुभव है। उन्होंने साल 2012 से लेकर 2018 तक न्यूजीलैंड टीम को कोचिंग दी थी। उनकी कोचिंग के अंदर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था और साल 2015 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके अलावा वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर भी रह चुके हैं।

इन सभी के अलावा हेसन पाकिस्तान सुपर लीग की टीम इस्लामाबाद युनाइटेड के भी कोच रह चुके हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने पिछले सीजन का कप अपने नाम किया था। ऐसे में पहले भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ काम करने और कोचिंग के अच्छे अनुभव के चलते पीसीबी उन्हें टीम का कोच नियुक्त कर सकता है।

Created On :   22 April 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story