ICC Champions Trophy 2025: खिताबी जंग में हिटमैन के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड्स, अगर बना लिए 79 रन तो इस मामले में रच देंगे इतिहास

- न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी जंग में हिटमैन के निशाने पर दो बड़े रिकॉर्ड्स
- 3 रन बनाते ही कीवियों के खिलाफ पूरे कर सकते हैं 1000 वनडे रन
- बन सकते हैं दुबई के स्टेडियम में 500 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां सीजन अब अपने अंतिम चरणों में है। टूर्नामेंट के दोनों फाइनलिस्ट टीमें भारत और न्यूजीलैंड कल यानी रविवार 9 मार्च को खिताबी जंग में भिड़ने वाले हैं। दोनों टीमों के बीच ये महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। अब फैंस को उम्मीद है कि कीवियों के खिलाफ फाइनल मैच में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहेगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस खिताबी जंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम करने के काफी करीब हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपलब्धियों के बारे में जो कि हिटमैन इस मैच में हासिल कर सकते हैं।
कीवियों के खिलाफ पूरे हो जाएंगे 1000 वनडे रन
भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कीवियों के खिलाफ 1000 वनडे रन बनाए हैं। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। मास्टर ब्लास्टर ने कीवी टीम के खिलाफ खेले गए 42 मैचों में 1750 रन बनाए हैं। लेकिन रविवार को खेले जाने वाले फाइनल मैच में हिटमैन भी इनकी इस खास सूची में अपनी जगह बना सकते हैं। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 30 वनडे मैचों में 997 रन पूरे कर लिए हैं। वह सचिन की इस खास सूची में अपनी जगह बनाने से केवल 3 रन दूर हैं।
बन सकते हैं दुबई के स्टेडियम में 500 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेल रही है। इस मैदान पर कप्तान शर्मा ने अब तक खेले गए वनडे मैचों में 421 रन बना चुके हैं। अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट के फाइनल मैच में वह 79 रन बना लेते हैं तो उनके नाम एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है।
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक किसी भी बल्लेबाज ने 500 वनडे रन नहीं बनाए हैं। कप्तान रोहित शर्मा इस खास उपलब्धि को हासिल करने से केवल 79 रन दूर हैं। अगर इस मैच में वह ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर 500 वनडे रन बनाने वाले वह इतिहास के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
Created On :   8 March 2025 5:32 PM IST