ICC Champions Trophy 2025: कीवियों को सता रहा भारतीय स्पिन यूनिट का खौफ, खिताबी जंग के लिए टीम मैनेजमेंट कर सकती है प्लेइंग इलेवन में ये बड़ा बदलाव

कीवियों को सता रहा भारतीय स्पिन यूनिट का खौफ, खिताबी जंग के लिए टीम मैनेजमेंट कर सकती है प्लेइंग इलेवन में ये बड़ा बदलाव
  • दुबई के मैदान पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर ज्यादा कारगर
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लिया था फाइफर
  • भारत के खिलाफ खिताबी जंग में मार्क चैपमैन को मिल सकता है मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रैंड फिनाले में भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कल यानी रविवार 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है। दुबई का ये मैदान तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनरों के लिए काफी कारगर साबित हुआ है। ऐसे में कीवी टीम में बदलाव होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं आखिर भारत के खिलाफ इस मैच के लिए कीवी टीम के प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

बता दें, इस टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड पहले भी टकरा चुके हैं। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में आमने - सामने हुए थे। इस मुकाबले में भारत ने 44 रनों से जीत अपने नाम कर ली थी। ये मैच भी दुबई के इसी मैदान पर हुआ था जहां फाइनल मैच खेला जाने वाला है। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों के सामने 250 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम ने भारतीय स्पिनरों के सामने घुटने टेक दिए थे।

पिछले मैच में 4 स्पिनरों के साथ उतरी थी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में टीम इंडिया 4 स्पिनरों के साथ उतरी थी। इसमें वरुण चक्रवर्ती काफी सफल साबित हुए थे। उन्होंने मुकाबले में कुल 5 शिकार किए थे। इनके अलावा रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी कीवियों पर जमकर हमला बोला था। अब न्यूजीलैंड और भारत इस सीजन में एक बार फिर से टकराने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस खिताबी जंग के पहले एक बार फिर से न्यूजीलैंड को भारतीय स्पिनरों का खौफ सता रहा है।

कीवियों को सता रहा भारतीय स्पिन यूनिट का डर

ऐसे में कीवियों को भारतीय स्पिन यूनिट का तोड़ खोजने की जरूरत होगी। रिपोर्ट की माने तो, इस मैच में न्यूजीलैंड 5 स्पिनरों के साथ मैदान में उतर सकती है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी की चोट को लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। जिसकी वजह से कहा जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह मार्क चैपमैन को शामिल किया जा सकता है।

मार्क चैपमैन को मिल सकता है मौका

बता दें, मार्क चैपमैन एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जो कि बाएं हाथ से बल्लेबाजी के साथ ही स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। यदि चैपमैन को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाता है तो कीवी टीम के पास भारत के खिलाफ 5 स्पिन ऑप्शन हो जाएंगे। इस सूची में चैममैन के अलावा कप्तान मिचेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के नाम शामलि हैं।

Created On :   8 March 2025 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story