ICC Champions Trophy 2025: 50 ओवर फॉर्मेट में किसका पलड़ा भारी? देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे के आंकड़े

- आखिरी बार 15 महीने पहले हुई थी दोनों टीमों के बीच टक्कर
- अंतिम बार वनडे विश्व कप के फाइनल में भिड़े थे भारत और ऑस्ट्रेलिया
- मंगलवार 4 मार्च को खेला जाएगा पहला नॉकआउट मैच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच टक्कर होने वाली है। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा। टीम इंडिया और कंगारूओं के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले भारतीय फैंस के मन में काफी डर का माहौल साफ दिखाई दे रहा है। और हो भी क्यों ना, भारत जीत के इतने करीब जो है। अगर अब टीम इंडिया हारती है तो उनके लाखों फैंस के दिल टूट जाएंगे।
अगर बात करें दोनों टीमों के वनडे क्रिकेट में भिडंत की तो, भारत और ऑस्ट्रेलिया कल यानी मंगलवार 4 मार्च को 15 महीनों के बाद 50 ओवर फॉर्मेट में टकराने वाले हैं। आईसीसी के वनडे फॉर्मेट में अगर दोनों टीमों के पिछले 5 वनडे मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो, ये भारतीय फैंस के लिए काफी राहत भरी है। चलिए एक नजर डालते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों के आंकड़ों पर।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकआउट मैच के पहले दोनों टीमों का आमना-सामना साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के फाइनल मैच में हुआ था। इस मुकाबले में कंगारूओं ने टीम इंडिया को 6 विकेटों से मात दिया था। वहीं, इसके पहले दोनों टीमें इसी टूर्नामेंट में 8 अक्टूबर को एक मैच में टकराई थी। जिसमें रोहित ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेटों से शानदार जीत हासिल की थी।
विश्व कप के पहले दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की एक सीरीज में टकराई थी। भारतीय सरजमीं पर खेले गए इस सीरीज में कंगारूओं को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पिछले 5 वनडे मैचों के आंकड़ों को देखा जाए तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है।
वहीं, अगर बात करें चैंपिंयस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत की तो, इस बार दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार टकराने वाली है। इससे पहले खेले गए चार मैचों में भारत ने 2 तो ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीता है। जबकि दोनों टीमों के बीच खेला गया 1 मैच बेनतीजा रहा था।
Created On :   3 March 2025 8:24 PM IST