IND vs AUS Test Series: क्या पांचवे दिन संभव होगा खेल, या बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें? एक्यूवेदर ने जारी की मामूली बाढ़ की चेतावनी

क्या पांचवे दिन संभव होगा खेल, या बारिश बढ़ाएगी मुश्किलें? एक्यूवेदर ने जारी की मामूली बाढ़ की चेतावनी
  • एक्यूवेदर ने जारी की मामूली बाढ़ की चेतावनी
  • चौथे दिन बुमराह-आकाश ने बचाई टीम की लाज
  • राहुल-जडेजा ने खेली टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मुकाबले के तीसरे दिन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के आउट होने के बाद ऐसा माना जा रहा था कि गेम में अब फॉलोऑन देखने को मिलेगा। लेकिन टीम के पुछल्ले बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने 39 रनों की शानदार नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। मुकाबले में पहले कुछ दिनों की तरह चौथे दिन तो बारिश ने दखल नहीं दिया, लेकिन अब ये देखना होगा कि ब्रिसबेन टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन का मौसम कैसा रहता है।

मौसम की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिसबेन टेस्ट के अंतिम दिन गाबा में एक बार फिर बारिश की संभावना है। ब्रिसबेन में सुबह के समय सबसे ज्यादा बारिश होने के आसार हैं। टेस्ट मैच के पांचवें दिन बुधवार को सुबह बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना है। एक्यूवेदर ने इस जगह के लिए मामूली बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है। दिन के आखिर तक आसमान बादलों से घिरा रहेगा और मैच के दौरान कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। यह भविष्यवाणी भारतीय टीम के लिए सही है, जो टेस्ट मैच के पहले 3 दिनों के बाद ड्रॉ की उम्मीद कर रहा है।

मुकाबले की बात करें तो, भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट मैच में बल्ले से विफल रहे, जिससे टीम स्थिती काफी खराब हो गई है। अब टीम को मेलबर्न और सिडनी में होने वाले इस सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों में उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Created On :   18 Dec 2024 1:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story