Black Hornet In Army Fleet: जम्मू में पैनी निगरानी के लिए भारतीय सेना ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, 'ब्लैक हॉरनेट' को दी बेड़े में जगह, जाने क्या है इसमें खास

जम्मू में पैनी निगरानी के लिए भारतीय सेना ने उठाया महत्वपूर्ण कदम, ब्लैक हॉरनेट को दी बेड़े में जगह, जाने क्या है इसमें खास
  • जम्मू में पैनी निगरानी के लिए भारतीय सेना ने उठाया महत्वपूर्ण कदम
  • 'ब्लैक हॉरनेट' को दी बेड़े में जगह
  • जाने क्या है इसमें खास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के सर का ताज कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर में आए दिन आतंकी हमले और आतंकवादियों के घुसपैठ की खबरें सामने आती रहती हैं। जिसे लेकर भारत सरकार और भारतीय सेना पर काफी दवाब भी बना रहता है। लेकिन भारतीय सेना ने अब इन चीजों पर काबू पाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, उन्होंने इलाकों की निगरानी के लिए नई तकनीक को अपने बेड़े में शामिल किया है।

क्या है ब्लैक हॉरनेट?

दरअसल, जम्मी कश्मीर के दूर दराज इलाकों में अपनी पैनी नजर बनाए रखने के लिए भारतीय सेना ने ब्लैक हॉरनेट नामक एक मिनी ड्रोन को शामिल किया है। इस ड्रोन की बात करें तो, 2 कैमरों से लैस ये ड्रोन महज 6.6 इंच है जिसका वजन 35 ग्राम से भी कम है।

कीमत और रेंज

इस मिनी ड्रोन की कीमत की बात करें तो भारतीय रुपयों में इसका मूल्य 1.6 करोड़ रुपये आंकी गई है। जो कि 13.42 मील प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 25 मिनट तक हवा में उड़ान भर सकने में सक्षम है। जानकारी के मुताबिक ये ड्रोन 10 हजार फीट की ऊंचाई तक जान सकता है साथ ही इसकी रेंज 2 किलोमीटर की बताई गई है। इसके अलावा आंधी, तूफान, बारिश का भी इसपर कोई असर नहीं होता है।

खासियत

लाइव हाई-डेफिनिशन विजुअल और थर्मल वीडियो स्कैनिंग की सुविधा से लैस ये ड्रोन रूम इंटरवेंशन और रेकी में काफी मददगार साबित होता है। साथ ही छोटा होने की वजह से ये न केवल रडार बल्कि दुश्मनों के निगाहों को भी चकमा दे सकता है।

इन तकनीको को भी किया शामिल

भारतीय सेना के बेड़े में ब्लैक हॉरनेट ड्रोन के अलावा टाटा रजक को भी शामिल किया गया है। इसकी मदद से सेना अपने दुश्मनों की हरकत पर 35 किलोमीटर की दूरी से भी नजर रख सकता है। बता दें, ये वाहन के मूवमेंट को 35 किलोमीटर वहीं, किसी इंसान के मूवमेंट को 18 किलोमीटर की दूरी से भांप लेता है। इसके साथ उन्होंने लाइट स्ट्राइक वाहन और माउंटेन ऑफ रोड वाहनों को भी अपने बेड़े में जगह दी है।

Created On :   14 Jan 2025 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story