Best ODI Cricketers: मिस्टर 360 ने बताए वनडे क्रिकेट के 5 महान खिलाड़ियों के नाम, फेहरिस्त में तीन भारतीय शामिल, देखें लिस्ट

मिस्टर 360 ने बताए वनडे क्रिकेट के 5 महान खिलाड़ियों के नाम, फेहरिस्त में तीन भारतीय शामिल, देखें लिस्ट
  • मिस्टर 360 ने बताए वनडे क्रिकेट के 5 महान खिलाड़ियों के नाम
  • लिस्ट में भारत से सचिन, धोनी और कोहली को किया शामिल
  • साउथ अफ्रीका के जैक कालिस और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को भी दी सूची में जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल का दूसरा सबसे पूराना फॉर्मेट वनडे का है। इस फॉर्मेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 में हुई थी। बता दें, क्रिकेट के इस फॉर्मेट में मुकाबला सिर्फ एक दिन ही खेला जाता है और एक टीम को बल्लेबाजी के लिए महज 50 ओवर मिलते हैं। क्रिकेट के खेल में जब से इस फॉर्मेट को लाया गया है तब से लेकर अब तक एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखे गए हैं। इस बीच पूर्व अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने वनडे फॉर्मेट के इतिहास में 5 बेस्ट खिलाड़ियों के नाम बताए हैं।

पूर्व अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स ने वनडे फॉर्मेट के जिन 5 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के नाम लिए हैं उनमें तीन तो भारत से हैं। वहीं, उन्होंने अपनी इस खास फेहरिस्त एक ऑस्ट्रेलियाई और एक अफ्रीकी दिग्गज को भी जगह दी है।

मिस्टर 360 के इस खास लिस्ट में सबसे पहला नाम है पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का है। इसके बाद उन्होंने तीनों भारतीय स्टार खिलाड़ियों का नाम अपनी इस सूची में शामिल किया है। जिनमें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, पूर्व भारतीय कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी और रन मशीन से फेमस विराट कोहली का नाम शामिल है। अंत में डिविलियर्स ने पूर्व प्रोटियाज ऑलराउंडर जैक कालिस का नाम जोड़ा।

एबी डिविलियर्स के वनडे के इतिहास के 5 महान बल्लेबाज

1- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)

2- सचिन तेंदुलकर (भारत)

3- विराट कोहली (भारत)

4- जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

5- एमएस धोनी (भारत)

अब अगर बात करें इन पांचों खिलाड़ियों के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की तो, इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने अपने करियर में कुल 18426 वनडे रन बनाए हैं। वहीं, इस फॉर्मेट स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक 14181 रन बनाए हैं।

इस सूची के चौथे स्थान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग का नाम है। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 13704 रन बनाए हैं। वहीं, पूर्व अफ्रीकी दिग्गज के नाम वनडे क्रिकेट में 11579 रन हैं। जबकि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने वनडे करियर में 10773 रन बना चुके हैं। बताते चलें, वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 15 खिलाड़ी हैं जिन्होंने 10000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Created On :   11 March 2025 10:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story