Badminton Asia Championship 2025: टूर्नामेंट में समाप्त हुआ भारत के बड़े खिलाड़ियों का सफर, ध्रुव-तनिषा की जोड़ी से आखिरी उम्मीदें
- सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के हाथों मिली हार
- प्रियांशु को जापान के कोडाई नाराओका तो किरण को थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण ने दिया था मात
- ध्रुव-तनिषा की जोड़ी से है आखिरी उम्मीदें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन के निंगबो शहर में बीते 8 अप्रैल से बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप 2025 का आगाज हो चुका है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। लेकिन अब टूर्नामेंट में भारत का सफर समाप्त होता दिखाई दे रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के कई बड़े नाम जिन्होंने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था उनका सफर समाप्त हो चुका है। इनमें स्टार शटलर और दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, किरन जॉर्ज, प्रियांशु राजावत जैसे बड़े बैडमिंटन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।
बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में दो बार ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु का सफर समाप्त हो चुका है। भारतीय खिलाड़ी ने इंडोनेशिया की एस्टर वार्डोयो को 21-15 और 21-19 से सिकश्त देकर प्री क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन टूर्नामेंट के प्री क्वाटर फाइनल मैच में उन्हें दुनिया की चौथी और तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची के हाथों 12-21, 21-16, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में सिंधु का सफर यहीं समाप्त हो गया।
सिंधु के अलावा मेंस सिंग्लस में भी भारत का सफर गुरुवार को खत्म हो चुका है। टूर्नामेंट के मेंस सिंगल्स में भारत के दो खिलाड़ी प्री क्वाटर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे। इनमें भारतीय युवा खिलाड़ी प्रियांशु राजावत और किरन जॉर्ज शामिल हैं। मुकाबले में राजावत को दुनिया के सातवीं रैंकिंग वाले जापान के कोडाई नाराओका ने 14-27, 17-21 से मात दिया। वहीं, किरण को थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण के खिलाफ सीधे मुकाबले में 21-19, 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें अब भी बची हैं। ध्रुव कपिला और तनिषा क्रास्तो की जोड़ी ने मिक्सड डबल्स में अपने पहले मैच में चीन के होंग वेई और निकोल गोंजालेस को 12-21, 21-16, 21-18 से मात देकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। अब अगले मुकाबले में उनका सामना हांगकांग के चुन मैन टैंग और यिंग सुएट त्से से होने वाला है।
Created On :   10 April 2025 6:56 PM IST