भास्कर एक्सक्लूसिव: CM नीतीश कुमार के बेटे निशांत जल्द करेंगे राजनीति में एंट्री? विधासनभा चुनाव में जेडीयू की ओर से निभा सकते हैं अहम भूमिका, कयासबाजी का दौर जारी
- निशांत कुमार जल्द करेंगे राजनीति में एंट्री?
- विधासनभा चुनाव में निभा सकते हैं अहम भूमिका
- निशांत कुमार को लेकर कयासबाजी का दौर जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चा तेज हो गई है। हाल में निशांत कुमार ने अपने पिता नीतीश कुमार को एनडीए की ओर से सीएम फेस घोषित करने को कहा था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह राजनीति में एंट्री लेंगे।
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, निशांत कुमार जल्द अपने पिता की विरासत संभालने वाले हैं। ऐसे में अब उनकी तुलना आरजेडी नेता लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव, लोजपा नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान से हो रही है। चिराग पासवान और तेजस्वी यादव अपने पिता की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। ऐसे में जैसे ही निशांत के राजनीति में आने की चर्चा हुई तो माना जाने लगा कि नीतीश कुमार की राजनीति विरासत को अब उनका बेटा आगे बढ़ाएगा। इसी के साथ नीतीश कुमार पर परिवारवाद और विरासत की राजनीति को लेकर बयानबाजी का दौर शुरू होने के कयास लगाए जाने लगे हैं।
बिहार चुनाव में निशांत की भूमिका को लेकर संशय बरकरार
हाल में निशांत ने नीतीश कुमार को सीएम बनाने की मांग की। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ कर दिया कि चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड तय करेगा कि सीएम कौन बनेगा? हालाकिं, उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में एनडीए बिहार चुनाव लड़ेगा। इसके बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई।
निशांत बीते 60 दिनों में 7 बार मीडिया के सामने आ चुके हैं। ऐसे में उनके राजनीति में आने का इशारा मिल रहा है। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार की जगह पर निशांत कुमार पार्टी में अहम भूमिका निभाएंगे।
जेडीयू में जल्द शामिल हो सकते हैं निशांत कुमार
राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, वह 15 अप्रैल को जदयू ज्वाइन करेंगे। साथ ही, वह पार्टी में सक्रिय सदस्य की भूमिका भी निभाएंगे। इसके अलावा वह आगामी विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे। इन सभी बातों को लेकर अभी कयासबाजी जारी है। आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन राजनीति में जो विमर्श सामने आए हैं, उसे लेकर जरूर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।
जानकार यह भी बताते हैं कि निशांत कुमार राजनीति में आते हैं अथवा नहीं, यह नीतीश कुमार के रुख पर तय करेगा। सीएम नीतीश परिवारवाद के घोर विरोधी रहे हैं। ऐसे में क्या वह अपने पुत्र को राजनीति में आने देंगे? बिहार विधानसभा चुनाव आते-आते साफ हो जाएगा कि निशांत कुमार राजनीति में एंट्री कर रहे हैं या फिर नहीं।
Created On :   4 March 2025 2:44 PM IST