तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 के लिए: BJP-AIADMK ने साथ मिलाया हाथ, गठबंधन की छांव तले दोनों पार्टी लड़ेगी चुनाव, अमित शाह ने की पुष्टि

BJP-AIADMK ने साथ मिलाया हाथ, गठबंधन की छांव तले दोनों पार्टी लड़ेगी चुनाव, अमित शाह ने की पुष्टि
  • तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव
  • BJP-AIADMK गठबंधन के तहत लड़ेगी चुनाव
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की पुष्टि

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। इससे पहले भाजपा और एआईएडीएमके को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। आगामी चुनाव के लिए दोनों पार्टी ने एकसाथ चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिला लिया है। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को तमिलनाडु पहुंचे। उन्होंने एमआईडीएमके नेता पलानीस्वामी और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान अमित शाह ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में भाजपा-एआईएडीएमके के गठबंधन की पुष्टि की।

अमित शाह ने बीजेपी-एआईएडीएमके गठबंधन का किया ऐलान

इस दौरान मीडिया से बातचीत में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी और एआईएडीएमके के बीच गठबंधन में राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होगा। वहीं, तमिलनाडु में एआईएडीएमके के नेता के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता ने साथ मिलकर कई वर्षों तक राष्ट्रीय राजनीति में काम किया है।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम डीएमके के लिए कोई कंफ्यूजन नहीं छोड़ना चाहते हैं, हम पलानीस्वामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में जो चुनाव होने वाला है, उसमें NDA फिर से प्रचंड बहुमत हासिल करेगा और तमिलनाडु में एक बार फिर NDA की सरकार बनेगी।"

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "तमिलनाडु के अंदर DMK पार्टी सनातन धर्म, थ्री लैंग्वेज पॉलिसी और कई ऐसे मुद्दे उठा रही है, जिसका उद्देश्य मूख्य मुद्दों से भटकाना है। आने वाले चुनाव में DMK सरकार के घनघोर भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार के मुद्दों पर तमिलनाडु की जनता वोट करने जा रही है। डीएमके सरकार ने 39000 करोड़ का शराब घोटाला, सैंड माइनिंग स्कैम, एनर्जी स्कैन, फ्री धोती स्कैन, ट्रांसपोर्ट स्कैम जैसे कई घोटाले किए हैं, जिनका जवाब जनता को देना होगा।"

डीएमके पर जमकर साधा निशाना

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "तमिलनाडु जनता की जनता असली मुद्दों को जानती है। हमे उसे लेकर जनता के बीच जाएंगे। मैं मानता हूं कि तमिलनाडु की जनता डीएमके से जवाब चाहती है। अब ये गठबंधन परमानेंट रहने वाला है, इसलिए देर लगी। भारतीय जनता पार्टी तमिल भाषा का गौरव करती है। पीएम मोदी ही थे, जिन्होंने संगोल को पार्लियामेंट में लगाया।"

Created On :   11 April 2025 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story