Ajit Pawar On Tahawwur Rana: 26/11 के आतंकी हमले के साथ आतंकवादी पर अजित पवार का बयान आया सामने, कहा- 'सब पता करने के बाद आगे का..'

26/11 के आतंकी हमले के साथ आतंकवादी पर अजित पवार का बयान आया सामने, कहा- सब पता करने के बाद आगे का..
  • 26/11 हमले का मास्टरमाइंड अमेरिका से लाया गया भारत
  • एनआई की कस्टडी में तहव्वुर राणा
  • अजित पवार ने हमले और आतंकवादी को लेकर दिया बयान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 26/11 में मुंबई में हुए हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित करके भारत लाया गया है। इसके बाद एनआईए ने कानूनी प्रक्रिया को पूरा करके तहव्वुर राणा को अरेस्ट कर लिया है। मास्टरमाइंड से पूछताछ की जाएगी। सभी लोग उम्मीद में हैं कि पूछताछ के समय तहव्वुर राणा राज खोलेगा और तो और संदिग्ध आरोपियों के नाम भी पता सकता है। इसको लेकर ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की तरफ से प्रक्रिया दी गई है। अजित पवार का कहना है कि, साल 2008 में जब आतंकी हमला हुआ था तो वो उस समय मुंबई में ही थे।

क्या बोले अजित पवार?

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते समय अजित पवार ने तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर बयान दिया है कि, 'हम उन जगहों पर गए, जहां हमले हुए थे। घटना इतनी गंभीर थी कि पूछिए मत। इसलिए ही ये जानना जरूरी था कि इशका मास्टरमाइंड कौन है। पूछताछ करने की काफी ज्यादा कोशिश की गई थी और अब ये जो आदमी मिला है, उससे ही पता चलेगा कि किसने उसको ऐसा काम करने को कहा था। इसका कारण क्या था?' इसके बाद उन्होंने कहा कि, 'ये सब जानने के बाद हमारा लाइन ऑफ एक्शन क्या होना चाहिए? ज्यादा से ज्यादा क्या करने के बाद लोग सुरक्षित और खुश रहेंगे? इस योजना बनाई जाएगी।'

क्या था पूरा मामला?

तहव्वुर राणा को साल 2009 में एफबीआई की तरफ से गिरफ्तार किया गया था। राणा को अमेरिका में लश्कर-ए-तैयबा का समर्थन करने के लिए भी दोषी ठहराया गया था। बता दें, 26 नवंबर, 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने हमले किए थे और ये हमले पूरे चार दिन तक चले थे। इसमें कुल 17 लोग मारे गए थे जिसमें 9 हमलावर भी थे। वहीं, 300 से भी ज्यादा लोग हमले में बुरी तरह से घायल हुए थे।

Created On :   11 April 2025 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story