वक्फ कानून पर मध्यप्रदेश में सियासी बवाल: कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, नए कानून के खिलाफ दर्ज कराई याचिका

कांग्रेस MLA आरिफ मसूद ने सुप्रीम कोर्ट का किया रुख, नए कानून के खिलाफ दर्ज कराई याचिका
  • सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद
  • नए कानून के खिलाफ दर्ज कराई याचिका
  • केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में वक्फ कानून पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। वक्फ कानून के खिलाफ मुस्लिम संगठनों और विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सिलसिले में शुक्रवार को मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वक्फ के नए कानून के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर याचिका दायर की। इस याचिका में कांग्रेस विधायक ने नए कानून को रद्द करने की अपील की है। इसके अलावा वक्फ कानून को पुन: नए तरीके से संशोधित करने की भी बात कही है। बता दें, वर्तमान में आरिफ मसूद मुस्लिम पर्सनल लॉ बॉर्ड के कार्यकारी सदस्य भी है। वह भोपाल सेंट्रल से विधायक है। सुप्रीम कोर्ट में 15 अप्रैल को याचिका पर सुनवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे आरिफ मसूद

इस दौरान कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा, "वक्फ कानून को लेकर एक याचिका मैंने सुप्रीम कोर्ट में दायर कर दी है। उम्मीद है कि हमारे एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा बहुत काबिल हैं। निश्चित रूप से बहुत अच्छे तथ्यों के साथ उन्होंने याचिका लगाई है। कमियां हमने बताई हैं। एक सेंट्रल वक्फ होता है उसमें 22 मेंबर होते हैं। इसमें 12 आपने नॉन मुस्लिम कर दिए हैं। जब पहले ही आपने ये कर दिया तो इंसाफ तो खत्म हो गया।"

आरिफ मसूद ने आगे कहा, "दूसरी बात जो आपने कही है कि एक प्रॉपर्टी लेकर दूसरे को दी जाएगी, वो उस कानून में कहीं नहीं है। ये लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। इन तमाम बदलावों को लेकर याचिका लगा दी गई है। उम्मीद है कि पूरी ताकत के साथ हमारे वकील केस लड़ेंगे और सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा। ये कानून रद्द होगा।"

केंद्र सरकार पर साधा निशाना

बता दें, संसद में वक्फ संशोधन बिल पेश होने के बाद से आरिफ मसूद केंद्र सरकार पर हमलावर है। हाल ही में कांग्रेस विधायक ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर भोपाल स्थित सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड में आयोजित धरना प्रदर्शन में बयान दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, "जिसको जिधर जाना है उधर जाए लेकिन हम आखिरी दम तक अल्लाह के कानून के लिए लड़ेंगे। वक्फ की जागीर राजाओं-बादशाहों की नहीं हैं। जिसको अल्लाह ने हिदायत दी उसने अपनी जमीन अल्लाह के रास्ते में दी। ये जमीनें वक्फ की हैं और वक्फ की ही रहेंगी। आप नाजायज कब्जे नहीं हटाना चाहते बल्कि आप सिर्फ परेशान करना चाहते हैं।"

Created On :   11 April 2025 7:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story