वक्फ बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी: जेपी नड्डा ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले - 'राम मंदिर, बिहार चुनाव और कुंभ का जिक्र कर बहस को भटका रहे..'

- लोकसभा के बाद राज्यसभा में पेश हुआ वक्फ संशोधन बिल
- दोपहर एक बजे से शुरू हुई चर्चा
- केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष के रुख पर दिया जबाव
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया। इस पर दोपहर एक बजे से चर्चा हो रही है जो कि अभी भी जारी है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने विधेयक को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में चलने वाली सरकार पूरी तरह से लोकतांत्रिक रूप से चलती है। आपकी बात हम मान लेंगे तब ही आप समझेंगे कि हम लोकतांत्रिक हैं। बात को तर्क पर होगी, कुतर्क पर नहीं।"
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा, 'मैं इस बिल के समर्थन में खड़ा हूं और मुझे उम्मीद है कि सदन भी इस बिल का समर्थन करेगा। मुझे उम्मीद है कि UMEED (यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट, एफिशिएंसी और डेवलपमेंट) का समर्थन होगा। इस बिल का मूल उद्देश्य है कि सुधार लाकर वक्फ संपत्तियों का उचित प्रबंधन करना है।"
'चर्चा को डिरेल करने की हो रही कोशिश'
नड्डा ने कहा, "हमने कांग्रेस नेतृत्व वाली UPA सरकार की तुलना में वक्फ बिल को लेकर कहीं ज्यादा गंभीरता दिखाई। यह बिल पार्टी इंट्रेस्ट का नहीं है, यह नेशनल इंट्रेस्ट का विषय है। इसलिए मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए। विषय को डिरेल नहीं करना चाहिए।" उन्होंने आगे कहा, "बिल में कहीं राम मंदिर आ रहा है। कहीं कुंभ मेला दिख रहा है। बिहार का इलेक्शन दिख रहा। कहीं एअर इंडिया बिक गया। कहीं केरला का सिनेमा आ गया। ये सब चर्चा को डिरेल करने की कोशिश है।"
'बिल देशहित में'
बीजेपी सासंद जेपी नड्डा ने कहा, "ये बिल देश के हित में है, इसलिए हम लेकर आए हैं। ये किसी पार्टी के हित में या वोटबैंक के लिए नहीं है। वक्फ बिल को लोकतांत्रिक तरीके से लाया गया। बिल पर कुछ लोग गुमराह कर रहे हैं। पिछले 70 सालों में मुस्लिमों को किन लोगों ने डारकर रखा।"
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास इस मंत्र को लेकर चले हैं और इसको उन्होंने पूरा किया है। पीएम मोदी की गरीब कल्याण अन्न योजना से लेकर पीएम आवास योजना, शौचालय। सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के जरूरतमंदों को मिला है, देश की जनता को मिला है। हम लिप सर्विस नहीं, रियल सर्विस करते हैं।"
Created On :   3 April 2025 6:40 PM IST