मध्यप्रदेश दौरा: ग्वालियर में फंसे PM मोदी, दिल्ली में खराब मौसम बना देरी का कारण, डेढ़ घंटे बाद प्लेन हुए टेकऑफ

- मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले पहुंचे पीएम मोदी
- आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
- दिल्ली में खराब मौसम के चलते ग्वालियर में फंसे पीएम मोदी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद यहां से दिल्ली रवाना होने के लिए वह ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे। इस दौरान खराब मौसम के चलते उनका विमान एक घंटे से ज्यादा समय तक रुका रहा। दअसल, दिल्ली में शुक्रवार को अचानक तेज आंधी और बारिश हुई। इस वजह से पीएम मोदी का विमान उड़ान नहीं भर पाया।
ग्वालियर एयर बेस पर 1.30 घंटे तक रुके रहे पीएम मोदी
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी आनंदपुर धाम के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से शाम लगभग 6:00 बजे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर पहुंचे। यहां से उनका विमान दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन, मौसम के अचानक खराब होने से दिल्ली में आंधी और बारिश होने लगी। इस वजह से पीएम मोदी का प्लेन टेकऑफ नहीं कर पाया। लगभग डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद 7:30 बजे प्लेन दिल्ली के लिए टेकऑफ हुआ। मालूम हो कि पीएम मोदी के अशोकनगर जाने और वहां से आने के दौरान पांच-पांच मिनट का ट्रांजिट विजिट ग्वालियर में था। हालांकि, खराब मौसम के कारण उन्हें करीब डेढ़ घंटे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर रुकना पड़ा।
आनंदपुर धाम पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने आनंदपुर धाम के मंदिर में गुरु महाराज के दर्शन किए और आरती उतारी। यहां से पीएम मोदी आनंद सरोवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रार्थना कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद पीएम मोदी मोती हाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से शाम 6:00 बजे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पहुंचे, लेकिन खराब मौसम के कारण डेढ़ घंटे रुके रहे।
Created On :   12 April 2025 12:46 AM IST