उत्तराखंड : कांग्रेस नेता हरक सिंह के ठिकानों पर विजलेंस के छापे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- पाप का घड़ा एक दिन फूटता है

उत्तराखंड : कांग्रेस नेता हरक सिंह के ठिकानों पर विजलेंस के छापे पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले- पाप का घड़ा एक दिन फूटता है
  • कांग्रेस नेता हरक सिंह के ठिकानों पर विजलेंस ने मारा छापा
  • छापा मारने पर बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, देहरादून। यहां विजलेंस की 2 टीमों ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के घर और कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी क्या की, प्रदेश की सियासत में एक बार फिर उबाल आ गया। कॉर्बेट पार्क मे पेड़ कटान और निर्माण के मामले में जिस तरह से अब हरक सिंह रावत विजिलेंस जांच के दायरे में आए हैं। ऐसे में हरक सिंह के कई प्रतिष्ठानों पर छापे पड़े तो राजनीति गरमा गई।

सबसे पहली प्रतिक्रिया प्रदेश के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी। उन्‍होंने कहा, ''पाप का घड़ा एक दिन फूटता है। शिशुपाल की गर्दन पर अगर कृष्ण भगवान का चक्र चला था तो 100 के ही बाद चला था। हर चीज का एक क्लामेक्स होता है। एक उच्च स्तर होता है, उसके बाद वो नीचे आता ही है। चाहे सदाचार हो, कदाचार हो या भ्रष्‍टाचार हो सबका अंत होता ही है।'' उन्‍होंने कहा, जनरेटर तो दिखने वाली चीज है। उसे जेब में तो रखा नहीं जा सकता। अब जो मिला, विजिलेंस के लोग जाने। जिन लोगों का भी सार्वजानिक जीवन में काम है, आज ईमानदारी और पारदर्शिता का आभाव है ।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   31 Aug 2023 8:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story