अंबेडकर मामले पर बसपा का बयान: मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने साधा शाह, राहुल-प्रियंका और केजरीवाल पर निशाना, कहा- राजनैतिक फायदे के लिए हो रहा नाम का इस्तेमाल
- आकाश आनंद ने दिया अमित शाह पर बयान
- आकाश आनंद ने दी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
- वोटों के लिए किया जा रहा नाम का उपयोग- आकाश आनंद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो चुका है। लेकिन सत्र के समय बीजेपी के नेता और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ से आए हुए बयान पर सियासत अब भी जारी है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के आंदोलन और प्रदर्शन के बीच उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने बयान दिया है। साथ ही विपक्ष पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। आकाश आनंद ने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर निशाना साधा है।
आकाश आनंद ने दी प्रतिक्रिया
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तरफ से नीले रंग के कपड़े पहनने और अरविंद केजरीवाल के एआई वीडियो पर आकाश आनंद ने प्रतिक्रिया दी है। आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, "करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी भगवान ही हैं। लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है। पहले देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद में उनका अपमान किया, फिर राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया और उसके बाद अरविंद केजरीवाल जी ने बाबा साहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की। देश के दलित, शोषित, वंचित उपेक्षितों के आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी का मिशन जारी रहेगा। गृहमंत्री अमित शाह जी को पश्चाताप करना ही पड़ेगा। बाबासाहेब हमारे भगवान हैं।"
करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी भगवान ही हैं।लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है।पहले देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने संसद में उनका अपमान किया, फिर श्री राहुल गांधी जी व प्रियंका गांधी जी ने…— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) December 24, 2024
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग पर हो रहे कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस हर दिन बाबा साहेब अंबेडकर का विरोध करती थी, कांग्रेस जो संविधान को नहीं मानती थी, जिसने इमरजेंसी लगाई थी, अगर वहीं कांग्रेस बाबा साहेब की अनुयायी बनती है तो ये अतिश्योक्ति लगती है।"
Created On :   24 Dec 2024 6:18 PM IST