पीएम मोदी का कश्मीर दौरा अपडेट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर को बताया अपना परिवार, कहा- 'धारा 370 हटने के बाद मिली प्रतिबंधों से आजादी'
- आज पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा
- धारा 370 हटने के बाद यहां पहला दौरा
- कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। धारा 370 हटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी पहली बार कश्मीर के दौरे पर गए थे। जहां वह कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही एक मेगा रैली को संबोधित की। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का यह दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली कश्मीर के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रेली होगी। इस रैली में दो लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होने होंगे। पार्टी का यह दावा सही भी साबित हुआ क्योंकि श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। बख्शी स्टेडियम में जनसभा के समक्ष पीएम मोदी 6400 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया। अपने इस दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में भारी मात्रा में इकट्ठा हुए समर्थकों का संबोधन किया। जहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपना परिवार बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य से धारा 370 हटने के बाद विभिन्न प्रतिबंधों से लोगों को आजादी मिली।
Live Updates
- 7 March 2024 12:56 PM IST
पीएम मोदी ने पोस्ट की कश्मीर दौरे की फोटोज
जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर पहुंचकर कुछ खास फोटोज शेयर की हैं। अपनी फोटो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, "थोड़ी देर पहले श्रीनगर पहुंचने पर भव्य शंकराचार्य हिल को दूर से देखने का अवसर मिला।"
PM Modi tweets, "Upon reaching Srinagar a short while ago, had the opportunity to see the majestic Shankaracharya Hill from a distance." pic.twitter.com/sV2PP0iW3h
— ANI (@ANI) March 7, 2024 - 7 March 2024 12:53 PM IST
पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर गए हैं। प्रधानमंत्री का यह दौरा कश्मीर में धारा 370 हटने का बाद पहला दौरा है। अपने इस दौरे पर पीएम मोदी कश्मीर वाशियों को कई सौगात देने वाले हैं।
Created On :   7 March 2024 12:50 PM IST